9 और 11 अक्टूबर ये दो सुपर फास्ट ट्रेन फिर दौड़ेंगी, पढ़िए पूरी खबर
बिलासपुर / यात्रियों की सुविधा को देखेते हुए मुंबई–गोंदिया–मुंबई सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 अक्टूबर से गोंदिया से और 10 अक्टूबर से मुंबई से
बिलासपुर / यात्रियों की सुविधा को देखेते हुए मुंबई–गोंदिया–मुंबई सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 अक्टूबर से गोंदिया से और 10 अक्टूबर से मुंबई से किया जाएगा।
यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए रेलवे ने इस गाड़ी को शुरू करने का फैसला लिया है।
जगन रेड्डी की नई स्कीम से, कक्षा 1-9 के छात्रों को मुफ्त स्कूल किट मिलेगी
इन ट्रेन का संचालन कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा।
मास्क, सैनेटाइजर, दूरी का यात्रियों को ध्यान रखना होगा।