Chhattisgarh में 2 CORONA मरीज हुए एक दम ठीक, ख़ुशी की लहर

Chhattisgarh में 2 CORONA मरीज हुए एक दम ठीक ख़ुशी की लहर रायपु  CORONAVIRUS का प्रकोप जहां कुछ जगहों पर बढ़ गया है वहीं;

Update: 2021-02-16 06:18 GMT
Chhattisgarh में 2 CORONA मरीज हुए एक दम ठीक, ख़ुशी की लहर
  • whatsapp icon

Chhattisgarh में 2 CORONA मरीज हुए एक दम ठीक, ख़ुशी की लहर

रायपुर: CORONAVIRUS का प्रकोप जहां कुछ जगहों पर बढ़ गया है वहीं Chhattisgarh से एक अच्छी खबर आई है. यहां कोरना पीड़ित 2 लोग ठीक हो गए हैं उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज करने के पहले उनकी टेस्ट कराई गई जिसके बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 8 से 6 हो गई है. 

दोनों लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एम्स प्रशासन ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. इनमें एक मरीज रायपुर के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 68 साल है. जबकि दूसरा 33 साल का युवा है और भिलाई का रहने का वाला है. इसकी जानकारी Chhattisgarh के स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करके दी. उन्होंने कहा, ''मैं Chhattisgarh के स्वास्थ्य कर्मचारियों का धन्यवाद करना जो दिन रात अपना खून पसीना एक करके लोगों की मदद कर रहे हैं और ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम सुरक्षित रहें'.''

एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन नागलकर ने बताया कि दोनों पेशेंट की आखिरी दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है. खास बात ये है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों में 68 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं, साथ ही 1 हफ्ते के अंदर ही दोनों मरीजों का संक्रमण पूरी तरह ठीक हो गया है.

Similar News