Yamaha Ethanol Bike: यामाहा ने बनाई Ethanol से चलने वाली बाइक, कीमत बजट में

Yamaha Ethanol Bike: Ethanol को भविष्य का ईंधन कहा जाता है, सरकार भी चाहती है कि एथेनॉल को बढ़ावा मिले और पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल कम हो;

Update: 2022-04-20 09:38 GMT

Yamaha Ethanol Bike: बाइक निर्माता कंपनी यामाहा ने नया एक्सपेरिमेंट किया है. कंपनी ने ऐसी बाइक बनाई है जो Ethanol से चलती है. बता दें कि भारत सरकार ने भी कार निर्माता कंपनियों को बायो फ्यूल जैसे ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल से चलने वाले इंजन बनाने के निर्देश दिए हैं. Ethanol को भविष्य का ईंधन कहा जाता है,भारत में भविष्य में  पट्रोल-डीज़ल की जगह सभी गाड़ियां इथेनॉल से ही चलनी हैं. 

एथेनॉल से चलने वाली यामाहा की बाइक का नाम Yamaha Crosser 150 है. ये बाइक Hero Xpulse 200 को टक्कर देती है. इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत यह कि है कि इसका इंजन एथनॉल में भी काम करता है. जो बाइक को और भी ज़्यादा फ्यूल एफिशिएंट बना देता है. एथनॉल पेट्रोल की तुलना में काफी सस्ता होता है और इससे कार्बन उत्सृजन ज़ीरो होता है. इस लिए जेब के साथ-साथ इथेनॉल पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होता है. 

Yamaha Crosser 150 Features 

Yamaha Crosser 150 बाइक में फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. बाइक में LED हेडलैंप और बैकलाइट के साथ इंडिगेटर्स दिए गए हैं. बाइक में इलेक्ट्रिक शोकेट दिया गया है जो राइडर को बाइक राइड के दौरान अपने गैजेट चार्ज करने का फीचर देता है. 

Yamaha Crosser 150 Specification 

बाइक में 150cc का डुएल फ्यूल इंजन दिया गया है. इस बाइक के 2 वॉल्व इंजन की मदद से 12.2Bhp की पावर और 12.47Nm का पीक टॉर्क मिलता है। इंजन को 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. 

Ethanol Powered Yamaha Crosser 150 Advance Feature 

बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे पेट्रोल और एथनॉल दोनों तरह के इंजन से चलाया जा सकता है. हालांकि पेट्रोल की तुलना में यह एथनॉल डालने में ज़्यादा पावर देती है. Yamaha Crosser 150 के Z और S नाम से 2 वेरिएंट मौजूद हैं. 

Yamaha Crosser 150 Price  

इस बाइक की कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार 2,69,477 रुपए है 

Yamaha Crosser 150 Launch In India 

बुरी खबर ये है कि Yamaha ने इस बाइक को सिर्फ ब्राजील में लॉन्च किया है, भारत में इस बाइक की लॉन्चिंग होने में अभी काफी समय है

Similar News