Yamaha Adventure Motorcycle: यामाहा लांच करेगी अपनी 150cc एडवेंचर बाइक, जानें डिटेल्स

Yamaha Adventure Motorcycle: जापानी टू व्हीलर निर्माता कम्पनी यामाहा, जल्द ही मार्केट में अपनी एडवेंचर बाइक को लांच करने वाली है।

Update: 2022-12-25 07:46 GMT

Yamaha Adventure Motorcycle: जापानी टू व्हीलर निर्माता कम्पनी यामाहा, जल्द ही मार्केट में अपनी एडवेंचर बाइक को लांच करने वाली है, जिसका नाम WR 155R होगा। Yamaha ने अभी तक भारतीय बाज़ार में ADV बाइक को लॉन्च नहीं किया है (Yamaha Adventure Bike)। ऐसा नहीं है कि यामाहा के पास ऑफ-रोडर्स और एडवेन्चर बाइक्स की कमी है, कम्पनी के पास ग्लोबली कई विकल्प मौजूद हैं। लेटेस्ट जानकारी के अनुसार यामाहा अपनी प्रीमियम एडवेंचर बाइक को लांच करेगी, जो की 155 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ में आती है। कंपनी एक FZ-X आधारित स्यूडो-ADV या WR 155R पेश कर सकती है, जो एक बेहतर ऑफ-रोडर है, जिसके संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानेंगे। 

Yamaha Adventure Motorcycle Specifications In Hindi

WR 155R Engine 

155.1cc इंजन का इंजन दिया जायेगा। 

WR 155R Power

जो की 16 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा। 

WR 155R Torque

वहीं 14Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगा।

WR 155R Fuel Tank

8-लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। 

WR 155R Ground Clearance

बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 245 mm का होगा। 

WR 155R Kerb Weight

134kg का कर्ब वेट होगा। 

WR 155R Verdict 

ऊपर दी गई जानकारी ग्लोबल वेरिएंट के आधार पर बताई गई है। हो सकता भारतीय बाजार के लिए कम्पनी इसमें बदलाव करे. खैर WR 155R Yamaha की सबसे दमदार ऑफ-रोडर है। कीमत की बात करें तो यह XPulse 200 की तुलना में ज्यादा महंगी होने वाली है। 

Tags:    

Similar News