Used Honda Shine Value: मात्र ₹35000 में घर ले जाए चमचमाती होंडा शाइन बाइक, जानिए पूरी डिटेल्स 2023
Used Honda Shine Value 2023: होंडा शाइन (Honda Shine) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है.;
Used Honda Shine Value 2023: होंडा शाइन (Honda Shine) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78687 रुपये है, जो 91903 रुपये तक जाती है. यदि आप इतनी रकम की बाइक नहीं खरीद पा रहे है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आज के लेख में हम आपको सेकंड हैंड होंडा शाइन (Second Hand Honda Shine) के बारे में बताने जा रहे है. जिसे आप आसानी से बेहद कम पैसे में खरीद सकते है. दरअसल कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स है. जिसमे पुरानी बाइक (Used Bike) को खरीदा जा सकता है. ओएलएक्स और बाइक देखो सहित कई साइट शामिल हैं. जहां आपको एक से बढ़कर एक बाइक मिल जाएगी.
Used Honda Shine Value || Second Hand Honda Shine 2023
होंडा शाइन (Honda Shine) देश में हर महीने लगभग 1 लाख से ज्यादा बेचीं जाती है. Honda Shine की भारतीय बाजार में इनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 78687 रुपये है ! जो 91903 रुपये तक जाती है. अगर आपका बजट कम है तो आप आसानी से अच्छी हालत में एक सेकंड हैंड होंडा शाइन (Second Hand Honda Shine) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में Honda Shine Price 2023
आज हम आपको ऐसी ही साइट के बारे में बताने जा रहे है जिनमे आपको आसानी से सेकंड हैंड होंडा शाइन (Second Hand Honda Shine) आपको बेहद कम कीमत में मिल जाएगी. दरअसल बाइक देखो साइट में मात्र ₹35,000 में आपको होंडा शाइन मिल जाएगी. Bikedekho. com में पुराने वाहनों की खरीद-बिक्री दोनों की जा सकती है.
Second Hand Honda Shine
सबसे पहले आपको bikedekho.com पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सेकंड हैंड होंडा शाइन (Second Hand Honda Shine) पसंद करनी होगी. इस साइट में पुरानी बाइक ( Used Bike ) शाइन को 2013 मॉडल को 35000 रुपये में बेचा जा रहा है. यह मॉडल 42000 किलोमीटर चल चुका है. ज्यादा जानकारी के लिए bikedekho.com वेबसाइट में आप विजिट कर सकते है.