TVS Sport Price: ₹61000 में मिल रही ये बाइक, 110km चलेगी मात्र ₹100 में

TVS Sport Price: अगर आप भी नई बाइक खरीदने का विचार बना रहे है और कम दाम में शानदार माइलेज की बाइक ढूढ़ रहे है.;

Update: 2022-11-07 05:56 GMT

TVS Sport Price:  अगर आप भी नई बाइक खरीदने का विचार बना रहे है और कम दाम में शानदार माइलेज की बाइक ढूढ़ रहे है. तो इस लेख में हम आपको ऐसी ही एक बाइक के बारे में बताने जा रहे है. जिसके माइलेज़ का कोई तोड़ नहीं है.

हम जिस बाइक की इस लेख में बात कर रहे है वो कोई और बाइक नहीं बल्कि TVS Sport है. दरअसल ये बाइक बाजार में सबसे ज्यादा बिकती है. कम पेट्रोल में ये शहर के पूरे चक्कर लगवा सकती है. बताते चले की मात्र 100 रूपए के खर्च में आप 110 km की यात्रा कर सकते है. शायद ही ऐसी बाइक के बारे में आपने सूना होगा. आज TVS Sport के बारे में हम आपको पूरी चीज़े बताने जा रहे है.

TVS Sport Price

इस बाइक की कीमत 61,577 रुपये से शुरू होती है. वही 100 रूपए के खर्च में आप 110 km की यात्रा करने वाली इस बाइक ने रिकॉर्ड तोड़ सराहना हासिल की है.

TVS Sport Engine

TVS Sport में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन मिलता है, जो 6.1kW@7350rpm मैक्सिमम पावर और 8.7nm@4500rpm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है. इसकी लंबाई- 1950mm, चौड़ाई 705mm और ऊंचाई 1080 mm है. इसका व्हीलबेस 1236 है. 

Tags:    

Similar News