TVS Ronin Specifications Price Features: टीवीएस की नई क्रूज़ बाइक रोनिन के बारे में ये बात और कोई नहीं बताएगा

TVS Ronin Specifications, TVS Ronin Price, TVS Ronin Mileage, TVS Ronin Features, TVS Ronin Specifications In Hindi, TVS Cruise Bike, TVS New Bike Name;

Update: 2022-07-08 09:40 GMT

TVS Ronin Specifications In Hindi: टीवीएस ने अपनी पहली ऑफ रोड क्रूज़ बाइक लॉन्च कर दी है. TVS Cruise Bike का नाम TVS Ronin है जो अब मार्केट में Honda, Royal Enfield, Java और Yedzi से कॉम्पीट करेगी। टीवीएस रोनिन को भारत में तीन कैटेगरी में लॉन्च किया गया है. तो बिना समय बर्बाद किए सीधा पॉइंट में आते हैं और जानते हैं टीवीएस रोनिन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में. 

TVS Off Road Bike: TVS Ronin कंपनी की पहली ऑफ़ रोड बाइक है. जिसमे दमदार इंजन और राइडर कम्फर्ट के लिए ढेर सारे फीचर्स मिलते हैं जो इस रेंज की क्रूज़ बाइक्स में कम ही देखने को मिलते हैं. तो आज हम आपको TVS Ronin Specifications, TVS Ronin Price, TVS Ronin Mileage, TVS Ronin Features, मतलब सबकुछ बता देंगे। 

TVS Ronin Full Specifications In Hindi:


  • TVS Ronin Engine CC: टीवीएस रोनिन का इंजन 225.9CC का है. 
  • TVS Ronin RPM Power And Torque: TVS Ronin का इंसका इंजन 7,750 RPM पर 20.1 bhp की  मैक्सिमम पावर और 3,750 RPM पर 19.93 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS Ronin Top Speed: कंपनी ऐसा दावा करती है की टीवीस रोनिन की टॉप स्पीड 120Kmph है 
  • TVS Ronin 0 To 60 Speed Time: कंपनी का कहना है कि यह अर्बन एडवेंचर बाइक सिर्फ 5 सेकेंड्स में 0 से 60 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है 
  • TVS Ronin Gear Box: इस बाइक में 5 गियरबॉक्स मिलते हैं. 
  • TVS Ronin Mileage: TVS रोनिन का माइलेज 30 Kmpl बताया गया है. 

TVS Ronin Variants 

TVS ने अपनी पहली क्रूज़ बाइक TVS Ronin के तीन वेरिएंट्स एकसाथ लॉन्च किए हैं. TVS Ronin SS, TVS Ronin DS और TVS Ronin Top Model है TVS Ronin TD. 

TVS Ronin Colours 


TVS ने हर एक वेरिएंट के लिए दो-दो कलर चुने हैं मेग्मा रेड, लाइटनिंग ब्लैक, डेल्टा ब्ल्यू, स्ट्रेंज ब्लैक, गलाटिक ग्रे और डाउन ऑरेंज।  नीचे आपको सभी कलर्स और उन मॉडल्स की कीमत के बारे में पता चल जाएगा 

TVS Ronin Features: 


बाइक में फीचर्स की भरमार है, TVS Ronin में LED हेड लैम्प्स, T-शेप का पाइलट लैंप, Asymmetric Speedometer, नए स्पिलट डुअल क्रेडल फ्रेम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टॉप वैरिएंट में डुअल चैनल ABS फीचर, रेन और अर्बन जैसे दो ड्राइव मोड्स, क्रोम केसिंग, फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल-पीस सीट, 3D TVS लोगो, टू-टोन बॉडी कलर, सर्कुलर रियरव्यू मिरर, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, मैट ब्लैक साइड स्लंग के साथ राउंड शेप हेडलाइट क्लस्टर, टर्न बाए टर्न नेविगेशन, वॉइस असिस्टेंट, इनकमिंग कॉल रिसीव, TVS SmartXonnect App, Rain & Urban ABS Modes, मोनोशॉक, थ्री स्टेप अडजस्टेबल लीवर, GTT, जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

TVS Ronin SS Vs DS Vs TD 


TVS Ronin Price 

बाइक की शुरुआती कीमत 1.56 लाख और मिड वैरिएंट की कीमत 1.69 से 1.71 लाख के बीच है। 

TVS Ronin SS DS TD Price Comparison 


क्या TVS Ronin ही TVS Zeppelin है? 

Is TVS Ronin TVS Zeppelin: पहले लोगों को लगा था कि TVS अपनी धाकड़ बाइक TVS Zeppelin लॉन्च करने वाला है, लेकिन TVS ने  Zeppelin की जगह Ronin को लॉन्च कर दिया। दरअसल TVS Zeppelin और TVS Ronin अलग-अलग बाइक्स हैं. ऐसा कहा जा रहा है की कंपनी जल्द TVS Zeppelin को भी लॉन्च करेगी जो TVS की सबसे पॉवरफुल बाइक होगी 

TVS Zeppelin Vs TVS Ronin 



 


 



 


Tags:    

Similar News