TVS Raider 125 Price: मात्र ₹10000 में घर ले आए TVS की 125cc बाइक

TVS Raider 125 Price: TVS Raider 125 की बात करे तो इस बाइक में आपको TFT Display और Bluetooth Connectivity मिलेगी.;

Update: 2022-11-01 19:20 GMT

TVS Raider 125

TVS Raider 125: अगर आप भी बाइक खरीदने का विचार बना आ रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. बताते चले की TVS Raider 125 को आप महज 10000 रूपए की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते है. इस लेख में हम आपको TVS Raider 125 EMI के बारे में भी बताएँगे.

TVS Raider 125 की बात करे तो इस बाइक में आपको TFT Display और Bluetooth Connectivity मिलेगी. ड्रम, डिस्क और SmartXonnect वैरियंट्स में ये बाइक मार्केट में उपलब्ध है.

TVS Raider 125 Price, TVS Raider 125 On Road Price

TVS Raider 125 की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत वर्तमान में 1.03 लाख रुपये से 1.15 लाख रुपये के बीच है. वही इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किए गए SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है.

TVS Raider 125 EMI

अगर आप टीवीएस रेडर का नए SmartXonnect डिस्क वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं. इसके लिए अगर आप 12,000 रुपये का भुगतान डाउन पेमेंट देते हैं तो आपको 1.03 लाख रुपये का लोन लेना होगा. आपको 36 महीने (3 साल) की अवधि के लिए ईएमआई के रूप में 3,313 रुपये का भुगतान करना होगा.

TVS Raider 125 Engine And Power

मोटरसाइकिल में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन है, जो फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 7,500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.



Tags:    

Similar News