TVS Raider 125 Price: टीवीएस रैडर 125 लॉन्च, दमदार बाइक, बढ़िया माइलेज और एडवांस फीचर्स से फुल्ली लोडेड है
TVS Raider 125 Specifications: बाइक में कमाल के फीचर्स मिलते हैं TVS ने पहली बार किसी बाइक को Motoverse में लॉन्च किया है;
TVS Raider 125 Price: TVS ने अपनी नई बाइक TVS Raider 125 को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक में दमदार इंजन के साथ काफी सारे एडवांस फीचर्स और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. बाइक का लुक काफी शानदार है और इसे आप अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं. TVS Raider को कंपनी ने अपने Motoverse में लॉन्च किया है. TVS ने इससे पहले अपनी किसी भी बाइक को मोटोवेस में लॉन्च नहीं किया था.
TVS Raider 125 Specifications In Hindi:
- TVS Raider 125 Engine: TVS रैडर में 125 CC का इंजन मिलता है
- TVS Raider 125 Torque: बाइक का इंजन 11.2Bhp की पावर जनरेट करता है
- TVS Raider 125 Gearbox: बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिटा है
- TVS Raider 125 Weight: बाइक का वजन सिर्फ 123 किलो है
- TVS Raider 125 Fuel Tank: 10 लीटर
- TVS Raider 125 Top Speed: 110Kmph
- TVS Raider 125 0 To 60 Speed: ये बाइक 5.9 सेकेंड में 0 से 60 की स्पीड पकड़ लेती है
TVS Raider 125 Features
बाइक का हेंडल गेमिंग एक्सपीरियंस देता है, 'टेक गैजेट' के हैंडल पर दोनों ओर गेमिंग कंसोल की तरह HMI एक्शन बटन लगा है, लेफ्ट हैंड के बटन से वॉइस कमांड तो राइट हैंड के बटन से मेनु ओपन होता है. राइड करते हुए बाइकर कॉल को एक्सेप्ट या रिजेक्ट कर सकता है. करेंट लोकेशन, रेस्टोरेंट और नीयरबाई पेट्रोल पंप को लॉकेट करने वाला नेविगेशन सिस्टम इस बाइक में मिलता है.
TVS Raider 125 में म्यूजिक प्लेइंग ऑप्शन, मैप नेविगेशन, नोटिफिकेशन कंट्रोलम रैन फॉरकास्ट, फ्यूल खत्म होने पर पास के पेट्रोल पंप स्टेशन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है. इस बाइक में आप ब्लूटूथ कनेक्टेड हेलमेट की मदद से आप वॉइस कमांड दे सकेंगे, 1 25 CC की बाइक में 5 इंच का TFT इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसे आप स्मार्टफोन से कनेक्ट कर गूगल वॉइस असिस्टेंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.
TVS Raider 125 Price: इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत सिर्फ 99,999 रुपए है