160cc पेट्रोल बाइक जैसी दमदार इलेक्ट्रिक बाइक Trok Kratos भारत में लॉन्च
Trok Kratos Eclectic Bike: इस बाइक का नाम Tork T6x हो सकता है, बाइक की खूबी यह है कि इसकी पावर किसी पेट्रोल बाइक की तरह है
Trok Kratos Eclectic Bike: Tork Moters ने बुधवार को इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर दी है, वैसे तो कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में पेश की हैं लेकिन टॉर्क की इस बाइक की बात ही कुछ और है. बाइक का नाम Tork T6x है जिसकी पॉवर किसी 160cc पेट्रोल बाइक जैसी है। साल 2016 में कंपनी ने इस बाइक का कांसेप्ट मॉडल पेश किया था और अब ये सड़क में चलने के लिए लॉन्च हो गई है
इस बाइक का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे टॉर्क इंट्यूटिव रिस्पॉन्स ऑपरेटिंग सिस्टम यानी के TIROS कहा जाता है, भले ही यह बाइक बैटरी से चलती है लेकिन यह किसी पेट्रोल बाइक जैसी दमदार है।
Tork T6X Specification
- बाइक में यूनिक बैटरी पैक है जिसे कम्पनी ने खुद तैयार किया है
- ये बाइक पूरी तरह से स्वदेशी है
- बाइक में नेविगेशन, एंटी थेफ़्ट, जियो फेंसिंग, मोबाइल चार्जिंग, रेंज, फोरकास्ट, रियलटाइम पावर, बेटरीबैकप जैसे कई फीचर्स हैं
Tork T6X Vs Revolt E-bike
देश में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक बाइक Revolt की भी डिमांड अच्छी-खासी है। टॉर्क की नई बाइक की सीढ़ी टक्कर रिवोल्ट से होगी। कुछ ही महीनों में इसकी डिलेवरी शुरू हो जाएगी। कीमत के मामले में टॉर्क और रिवोल्ट में ज़्यादा अंतर नहीं है ,दोनों बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है और पावर की बात करें तो टॉर्क की बाइक ज़्यादा पावर जनरेट करती है। फ़िलहाल बाइक की पूरी स्पेसिफिकेशन रिवील नहीं हुई है। लेकिन कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.40 लाख रुपए के करीब हो सकती है जबकि रिवोल्ट की कीमत 1.30 लाख है।