भारत में Toyota Innova HyCross हुई लांच, जानें कीमत और फीचर्स

Toyota Innova HyCross Specifications : चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी नई एमपीवी कार Toyota Innova Hycross MPV को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है।

Update: 2022-12-28 11:01 GMT

Toyota Innova HyCross Launched In India : चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपनी नई एमपीवी कार Toyota Innova Hycross MPV को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। Toyota Innova Hycross की  लॉन्चिंग का लोगों को लम्बे समय से इंतजार था। Toyota Innova Hycross का  के  तीन सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड वेरिएंट - ZX(O), ZX और VX लांच किये गए हैं। ZX और VX दोनों ही वेरिएंट को 7 व 8 सीटिंग कैपेसिटी के साथ में लांच किया जायेगा। Innova Hycross को TNGA प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कम्पनी ने अपनी इस MPV वीकल में डिजाइन, फीचर्स, रिलायबिलिटी, सेफ्टी व एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ हर पहलू में ध्यान दिया है।  

Toyota Innova HyCross Features And Specifications

नई इनोवा हाईक्रॉस टीएनजीए 2.0 लीटर 4-सिलेंडर गैसोलीन इंजन के साथ 5th जेनरेशन की सेल्फ-चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम द्वारा संचालित है. 137 kW (183.7 HP) JBL ब्रांड के कुल 9 स्पीकर लगे हैं. मात्र 9.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इनोवा हाइक्रॉस 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. इस कार में सेगमेंट में सबसे लम्बा व्हीलबेस दिया गया है। 

Toyota Innova HyCross इंटीरियर 

इंटीरियर काफी ज्यादा खूबसूरत और शानदार है, जिसमें  पैनॉरमिक सनरूफ भी दिया गया है। अंदर के टेम्परेचर को आगे और पीछे दोनों ही से कण्ट्रोल कर सकते हैं. केबिन में डार्क चेस्टनट क्विल्टेड लेदर सीट्स और सॉफ्ट टच लेदर के आलावा अन्य एलिमेंट्स से डेकोरेट किया गया है। 

Toyota Innova HyCross सेफ्टी फीचर्स 

डायनैमिक राडार डायनैमिक रडार क्रूज कंट्रोल (डीआरसीसी), लेन ट्रेस असिस्ट (एलटीए), ऑटो हाई बीम (एएचबी), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (बीएसएम) सिस्टम, प्री-कोलिजन सिस्टम और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट सिस्टम शामिल हैं. अन्य फीचर्स में 6 एसआरएस एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे ढेरो फीचर्स मिलते हैं। 

Toyota Innova HyCross कीमत 

इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 18.30-19.20 लाख रुपये और हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत 24.01-28.97 लाख रुपये के लगभग है। 

Tags:    

Similar News