Toyota Glanza E-CNG : 30km/kg माइलेज देगी ये कार, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Toyota Glanza E-CNG Specifications : टोयोटा कम्पनी ने अपनी CNG कार को लांच कर दिया है।
Toyota Glanza E-CNG Specifications And Features : टोयोटा कम्पनी ने CNG सेगमेंट में अपनी कार को लांच कर दिया है। मार्केट में बढ़ती CNG Cars की डिमांड को देखते हुए टोयोटा ने भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। मारुती लगातार अपनी मार्केट में पहले से उपलब्ध कारों के ताबड़तोड़ CNG वेरिएंट्स लांच कर रही है। टोयोटा के लांच के बाद इस सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार्स की ही तरह ही ग्राहकों के लिए ऑप्शंस बढ़ रहें हैं. आइये स्पेसिफिकेशन्स (Toyota Glanza E-CNG Specifications And Details) के माध्यम से जानते हैं की आखिर टोयोटा की ग्लैंजा कैसे होने वाली है।
Toyota Glanza E-CNG Specifications
Toyota Glanza E-CNG Engine : 1197 cc
Toyota Glanza E-CNG Power : 76bhp की पीक पावर जनरेट करता है।
Toyota Glanza E-CNG Torque : 98.5Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है
Toyota Glanza E-CNG Transmission : 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
Toyota Glanza E-CNG Mileage : 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी.
Toyota Glanza E-CNG Varients : इस कार के दो वेरिएंट्स लांच किये गए हैं G और S.
Toyota Glanza E-CNG Price : 8.43 लाख एक्स शो रूम से शुरुआत।
Toyota Glanza E-CNG
यह कार 1684 km की ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं। LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, एप्पल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो के साथ 7 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट, OTA अपडेट्स, स्टार्ट/स्टॉप बटन, पावर विंडो, वॉयस असिस्टेंस, कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे कई जबरजस्त फीचर्स मिलते हैं.
Toyota Glanza E-CNG Safety Features
सेफ्टी के लिए इस कर में ओवर स्पीड वार्निंग, 2 एयरबैग्स, ABS, इंजन इमोब्लाइजर, कीलेस सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक मिलते हैं।