2022 में लांच हुए टॉप 5 स्कूटर, जानें कीमत और खासियत
Best Scooter In India 2022 For Mileage And Performance : मार्केट में इंटरनल कब्शन इंजन (ICE) वाले स्कूटर्स की डिमांड कम नहीं होने वाली है।;
Best Scooter In India 2022 For Mileage And Performance : इस साल स्कूटर या स्कूटी निर्माता कंपनियों ने अपने कोई भी नए प्रोडक्ट को लांच नहीं किया है। क्योंकि इस साल लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये गए हैं। लेकिन ऐसा नहीं कहा जा सकता है की इंटरनल कब्शन इंजन (ICE) वाले स्कूटर्स की मार्केट डिमांड नहीं है। क्योंकि जब तक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छे तरीके से विकसित नहीं हो जाते हैं। तब तक इनका वजूद मार्केट में सुरक्षित है। आइये जानेंगे साल 2022 में आए पेट्रोल से चलने वाले स्कूटरों के बारे में, जो न्यू लॉन्च थे या अपडेट के साथ लांच किये गए।
1. TVS NTorq 125 XT - Best Scooter In India 2022
यह 125 सीसी सेगमेंट का काफी ज्यादा पॉपुलर स्कूटर है, जिसकी एक्स शो रूम कीमत 1 लाख रूपए है। यह 9.38 PS की पावर जनरेट करता है और 10.5 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस अपडेट के बाद यह इसका सबसे एक्सपेंसिव वेरिएंट बन गया था।
2. Keeway Vieste 300 -Best Scooter In India 2022
कीवे (Keeway) ने इसी साल प्रीमियम स्कूटर को लांच किया था। Vieste 300, 278 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ में आता है, जो 18.4 बीएचपी का पावर और 22 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। काफी ज्यादा अग्रेसिव लुक के साथ आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
3. Suzuki Burgman Street EX -Best Scooter In India 2022
शुरूआती एक्स शो रूम कीमत 1.12 लाख रुपये है। नई वेरिएंट में जो की EX एडिशन है, ब्लैक कलर को प्लास्टिक के पार्ट्स में पेण्ट किया गया है। व बड़े टायर के साथ में आता है। इसका 124 सीसी का इंजन 8.58 bhp की पावर और 10Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
4. Hero Pleasure+ 110 XTEC -Best Scooter In India 2022
देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प Pleasure+ को 2022 की शुरुआत में लांच किया गया था, जो की अपडेट के साथ में लांच की गई थी थी। यह एक 110 सीसी इंजन के साथ में आता है जो की 8BHP की पावर जनरेट करता है और 8.70 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसकी शुरूआती कीमत 76,116 रूपए एक्स शो रूम है।
5. Keeway Sixties 300i -Best Scooter In India 2022
इस लिस्ट का अगला स्कूटर भी कीवे की तरफ से आता है। जिसका नाम Keeway Sixties 300i है, इसके स्पेसिफिकेशन्स Vieste 300 होने के बावजूद यह रेट्रो लुक में आता है। 278 सीसी का इंजन मिलता है, जो की 18.4 बीएचपी की पावर और 22 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस स्कूटर की एक्स शो रूम कीमत 2.99 लाख रुपये के लगभग है।