सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर की रेंज देता है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

Long Range Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। और अलग-अलग रेंज प्रदान करने वाले EV स्कूटर बाजार में प्रतिदिन दस्तक दे रहें हैं।;

Update: 2022-12-13 11:09 GMT

Long Range Electric Scooter : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। और अलग-अलग रेंज प्रदान करने EV स्कूटर वाले बाजार में दिन-प्रतिदिन दस्तक दे रहें हैं। खैर आज हम जिस EV Scooter की बात करने जा रहें हैं, वह सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर से अधिक रेंज प्रदान करता है। इस Electric Scooter का नाम Gravton Quanta है। जिसे की कम्पनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री की लिए लिस्ट भी किया गया है। Gravton Quanta EV Scooter से जुड़ी जानकारी जैसे फीचर्स (Features) और स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) के बारे में आपको बताने जा रहें हैं। 

Gravton Quanta Electric Scooter Specifications 

  • Gravton Quanta Battery Capacity : 6 kwh का बैटरी पैक मिलता है। जिसमें 3-3 kwh की दो बैटरी होती हैं।  
  • Gravton Quanta Motor Power : मोटर 4000w की पावर जनरेट करती है। 
  • Gravton Quanta Torque : 180Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। 
  • Gravton Quanta Top Speed : 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड प्रदान करती है। 
  • Gravton Quanta Charging Time : 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। 
  • Gravton Quanta Range : 3kWh का एक बैटरी पैक दिया फुल चार्ज में 150KM तक चलता है। वहीं दोनों बैटरी मिलके 320 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती हैं। 
  • Gravton Quanta Price : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत कम्पनी की वेबसाइट पर 1,15,000 रुपये में लिस्ट किया गया है। 

Gravton Quanta Features 

डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, पुश स्टार्ट बटन, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल सीट, 300kg की लोड कैरिंग कैपेसिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Tags:    

Similar News