Thar Vs Jimny: महिंद्रा थार Vs मारुती जिम्नी कौन सी SUV है बेस्ट? पढ़े फुल कम्पेरिजन हिंदी में

Mahindra Thar Vs Maruti Jimny Full Comparison in Hindi: थार VS जिम्नी की रेस में कौन जीतेगा

Update: 2023-06-08 11:30 GMT

Thar Vs Jimny Which One Is The Best: Auto Expo 2023 यानी The Motor Show के दूसरे दिन 12 जनवरी को Maruti Suzuki ने अपनी 4X4 Drive 5 Door SUV 'Maruti Suzuki Jimny' लॉन्च कर दी है. कुछ लोगों का कहना है कि अब Jimny महिंद्रा थार का मार्केट ख़राब कर सकती है. क्योंकि यह थार से सस्ती, सुंदर और ज़्यादा फीचर्स वाली है. लेकिन कुछ लोगों का यह  भी कहना है कि भले ही जिम्नी के फीचर्स ज़्यादा अच्छे हैं मगर थार का भौकाल ही अलग है. तो चलिए थार Vs जिम्नी का फुल कम्पेरिजन करते हैं और जानते हैं Mahindra Thar Vs Maruti Jimny Which One Is Worth Buying 


THAR Vs JIMNY Specifications In Hindi 


Petrol 
Diesel 

Thar Jimny Thar Jimny 

Engine

2.0-litre turbo

1.5-litre

2.2-litre

1.5-litre

Power

150PS

102PS

130PS

95PS

Torque

300Nm/ 320Nm (AT)

130Nm

300Nm

225Nm

Transmission

6-speed MT/ 6-speed AT

5-speed MT/ 4-speed AT

6-speed MT/ 6-speed AT

6-speed MT

Thar Vs Jimny Weight 


थार और जिम्नी में सबसे बड़ा फर्क दोनों के वजन का है. थार का वजन 1,783kg है जबकि जिम्नी का वजन 1,110kg.है।  

Thar Vs Jimny Safety Rating  

सेफ्टी की बात करें तो भले ही जिम्नी में 6 एयर बैग हैं मगर थार को ज़्यादा अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली है. NCAP ग्लोबल टेस्ट में जिम्नी को 3 स्टार मिले हैं जबकि थार को 4 स्टार रेटिंग दी गई है 

Thar Vs Jimny Look 


एक्सपर्ट्स का कहना है कि Jimny एक Mini G-Wagon की तरह दिखाई देती है जबकि Thar Jeep की तरह दिखती है. 

Thar Vs Jimmy Convertible 


Thar के साथ कन्वर्टेबल सॉफ्ट और हार्ड रूफ मिलता है. जिसे आप अपने मन मुताबिक बदल सकते हैं. जबकि जिम्मी के साथ ऐसा नहीं है. जिम्मी में सिर्फ हार्ड रूफ मिलता है आप इसकी छत को ओपन नहीं कर सकते। 

Thar Vs Jimny Ground Clearance 

थार का ग्राउंड क्लियरेंस 219-226 MM है जबकि जिम्नी का ग्राउंड क्लियरेंस 210 MM है. 

Thar Vs Jimny Which One Is Best 

थार VS जिम्नी की बात करें तो ज़्यादा पावरफुल THAR है. लेकिन यह अभी तक सिर्फ 3 डोर में मिलती है. जबकि जिम्नी में 5 डोर मिलते हैं. इंटीरियर के मामले में जिम्नी ज़्यादा प्रीमियम लगती है. इसमें फीचर्स भी थार से ज़्यादा हैं. 

Thar Vs Jimny Price 

Mahindra Thar Price : इस SUV का बेस मॉडल Rs.9.99 और टॉप 16.29 Lakh में मिल जाता है 

Maruti Jimny Price: यह SUV 10 लाख से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 12.5 लाख में मिलता है. 


Similar News