Thar Vs Gurkha Vs Jimny In Hindi: तीनों 4X SUVs में कौन है बेस्ट, देखें फुल कम्पेरिजन

Thar Vs Gurkha Vs Jimny In Hindi: महिंद्रा थार Vs फोर्स गुरखा Vs मारुती जिम्नी में कौन सी गाड़ी बेस्ट है?

Update: 2023-06-08 11:00 GMT

Which Car Is Better Mahindra Thar Vs Force Gurkha Vs Maruti Jimny: इंडियन ऑटो मार्केट में अब ऑफ़ रोडिंग 4x4 SUVs की संख्या तीन हो गई है. पहले तो मार्केट में Mahindra Thar का भौकाल था जिसके बाद Force Gurkha की एंट्री हुई और अब इन दोनों गाड़ियों को टक्कर देने के लिए Maruti Suzuki Jimny लॉन्च हो गई है. स्पेस, फीचर्स और लुक्स के मामले में मारुती जिम्नी का कोई तोड़ नहीं है मगर तीनों गाड़ियों की परफॉर्मेंस में से बेस्ट कौन है आइये पता करते हैं. 

Thar Vs Gurkha Vs Jimny In Hindi: 


Petrol 

Diesel 

Thar Jimny Thar Jimny Gurkha 
Engine 

2.0-litre turbo

1.5-litre

2.2-litre

1.5-litre

2596 cc, 4 Cylinders Inline, 4 Valves/Cylinder, DOHC

Power 

150PS

102PS

130PS

95PS

90 bhp @ 3200 rpm

Torque 

300Nm/ 320Nm (AT)

130Nm

300Nm

225Nm

250 Nm @ 1400 rpm

Transmission 

6-speed MT/ 6-speed AT

5-speed MT/ 4-speed AT

6-speed MT/ 6-speed AT

6-speed MT

Manual - 5 Gears

Thar Vs Gurkha Vs Jimny Power 

पावर के मामले में थार का कोई तोड़ नहीं है. थार के पेट्रोल वेरिएंट में 150PS की पॉवर और डीजल में 130PS की पॉवर मिलती है। जबकि जिम्नी के पेट्रोल वेरिएंट में 102PS और डीजल में 95PS की पॉवर मिलती है. बात करें गुरखा की तो इसमें सिर्फ डीजल वेरिएंट आता है जिसकी पॉवर 90 bhp @ 3200 rpm है जो थार और जिम्नी से कम है. पॉवर के मामले में जिम्नी गुरखा को हरा देती है. लेकिन पीक टॉर्क के मामले में थार के बाद गुरखा और तीसरे नंबर पर जिम्नी है. 

Thar Vs Gurkha Vs Jimny Weight 

  • Thar Weight- थार का वजन 1,783kg है
  • Gurkha Weight- गुरखा का वजन 1774-1783kg है
  • Jimny Weight: जिम्नी का वजन 1,110kg है।

Thar Vs Gurkha Vs Jimny Ground Clearance 

  • Thar Ground Clearance: थार का ग्राउंड क्लियरेंस 219-226 MM है
  • Gurkha Ground Clearance: गुरखा का ग्राउंड क्लियरेंस 205mm है
  • Jimny Ground Clearance: जिम्नी का ग्राउंड क्लियरेंस 210 MM है.

Thar Vs Gurkha Vs Jimny Features 

मारुती जिम्नी एक 5 Door 4X4 SUV है. लेकिन इसे ओपन SUV में कन्वर्ट नहीं किया जा सकता। जबकि थार और गुरखा में सिर्फ 3 डोर हैं. थार में पीछे बैठने वालों को आगे की पायलट सीट झुकाकर अंदर जाना पड़ता है. लेकिन गुरखा में पीछे वाले गेट से एंट्री हो सकती है.

Thar Vs Gurkha Vs Jimny Look 

लुक के मामले में गुरखा और जिम्नी एक जैसी हैं दोनों ही Mercedes G-Wagon जैसी दिखाई देती हैं जबकि थार का लुक एक Jeep जैसा है. लुक्स का मामले में जिम्नी और गुरखा थार से बेहतर हैं. 

Thar Vs Gurkha Vs Jimny Safety Rating 

  • Thar Safety Rating: 4 स्टार 
  • Gurkha Safety Rating: 4 स्टार 
  • Jimny Safety Rating: 3 स्टार लेकिन जिम्नी में 6 Airbag हैं 

Thar Vs Gurkha Vs Jimny Price 

  • Mahindra Thar Price : इस SUV का बेस मॉडल Rs.9.99 और टॉप 16.29 Lakh में मिल जाता है
  • Force Gurkha Price : इस SUV को आप 14.75 लाख एक्स शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं 
  • Maruti Jimny Price: यह SUV 10 लाख से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 12.5 लाख में मिलता है. 

Thar Vs Gurkha Vs Jimny Which One Is Best 

Mahindra Thar तीनों में नंबर 1 है. लेकिन कमी सिर्फ इतनी है कि यह 3 Door है. और यही इस SUV का सबसे बड़ा डिसएडवांटेज है. यहां तक कि थार में ऑटो मैटिक मिरर नहीं है और फ्यूल टैंक का ढक्क्न भी बाहर जाकर चाबी से खोलना पड़ता है. 16 लाख रुपए की SUV में इतना भी न मिले तो क्या मतलब। हालांकि महिंद्रा 5 Door Thar लेकर आ रही है. 

Gurkha और Jimny की सीढ़ी टक्कर है. दोनों SUV लगभग एक जैसी दिखती हैं. और पॉवर-टॉर्क भी 19-20 ही हैं. मगर कीमत की बात करें तो जिम्नी इन दोनों SUV से काफी सस्ती है.  

Tags:    

Similar News