2023 में लांच होंगी Tata की 4 मोस्ट अवेटेड गाड़ियां, जानें कौनसी होंगी
Tata Upcoming Cars In 2023: आने वाले नए साल में कुछ ही महीनों के अंदर में टाटा कम्पनी अपनी इन कारों को लांच करने वाली है।
Tata Upcoming Cars In 2023 : देश की दिग्गज वाहन निर्माता कम्पनी टाटा आने वाले नए वर्ष में अपने चार वाहनों को पेश करने वाली है। जिमें दो SUV और दो कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SuV होने वाली हैं। हो सकता है आपके पास इन वाहनों का अंदाजा हो जिसकी पुष्टि इस खबर के अंत तक हम करने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं Tata 2023 में अपने किन वाहनों को लांच करने वाला है (Tata Upcoming Cars In 2023)।
Upcoming Tata Cars 2023
Tata Harrier Facelift
टाटा कम्पनी अपनी अगले साल (हां वही अगला साल जो चंद दिनों बाद आने वाला है.) टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को लांच करने वाली है। हैरियर फेसलिफ्ट 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। अपग्रेड में चंकी टायर्स दिए जायेंगे जो की सड़कों के गड्डों और बम्स को सोक कर लेगा। सस्पेंशन और भी ज्यादा ऑफ रोड कैपेसिटी के साथ आएंगे। साथ ही इसका इंफोटेनमेंट सिस्ट्म बड़ा होगा। व फीचर्स के मामले में यह कई कदम आगे होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जनवरी तक लांच हो सकती है।
Tata Safari Facelift
सफारी फेसलिफ्ट टाटा की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग कार है (Tata Upcoming Cars). बात करें इसमें होने वाले बदलावों की ये नए कलर विकल्पों के साथ फ्रेश लुक में आएगी इंटीरियर डैशबोर्ड समेत कई डिजाइन एलिमेंट को जोड़ा जायेगा। मौजूदा इनफोटेनमेंट सिस्टम को चेंज किया जायेगा। पावर टेलगेट और 360 डिग्री कैमेरा जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। 2023 के शुरूआती महीनों में लांच की जा सकती है।
Tata Altroz EV
टाटा की प्रीमियम हैचबैक टाटा की Ziptron तकनीक के साथ लांच की जाएगी जिसमें 30.2kWh बैटरी यूनिट होगा जो की 129PS की पावर जनरेट करेगा। सेटअप में 312 किमी की रेंज प्रदान करेगी।
Tata Punch EV
टाटा की पंच 25.58kWh बैटरी कैपेसिटी के साथ लांच की जाएगी। 57 hp की पावर जनरेट करेगी। व 110 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करेगी। सिंगल चार्ज में 280 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगी।