Tata Tiago NRG XT Price: टाटा की नई टियागो NRG XT वेरिएंट लॉन्च होने वाली है, पूरी डिटेल जानें

टाटा टियागो एनआरजी एक्सटी वेरिएंट में पहले से ज़्यादा ग्राउंड क्लियरेंस होगा;

Update: 2022-09-02 14:15 GMT

Tata Tiago NRG XT Launch Date: टाटा मोटर्स जल्द अपनी कार Tata Tiago का नया वेरिएंट Tata Tiago NRG XT पेश करने वाली है. कंपनी ने नई टियागो का टीजर जारी किया है जिसमे गाड़ी नए अवतार में नज़र आ रही है. अबतक टियागो में सिर्फ टॉप मॉडल का ZX वर्जन मिलता है  नई Tata Tiago NRG एक XT मॉडल होगी। बताया गया है कि अगले हफ्ते तक नई टियागो लॉन्च हो जाएगी 

New Tiago NRG: नई टियागो में बहुत कुछ नया मिलता है, जैसे रेगुलर टियागो की तुलना में Tata Tiago NRG XT का ग्राउंड क्लियरेंस ज़्यादा होगा, New Tiago का ग्राउंड क्लियरेंस 181Mm है जबकि मौजूदा कार का सिर्फ 170Mm है. 

नई टाटा टिआगो के स्पेसिफिकेशन्स 

New Tiago NRG Specifications: नई टाटा टियागो एक रफ़ एन्ड टफ लुक देती है, फुल ब्लैक कलर अवतार में नज़र आई New Tiago NRG मौजूदा कार से 37Mm ज़्यादा लम्बी भी है.वहीं नई कार में पीछे की तरफ एक्स्ट्रा बॉडी क्लैडिंग मिलती है. हालांकि अंडरपिनिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई कार में पुराने वाले मॉडल की तुलना में 11Mm अधिक ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है. जो ख़राब सड़कों में हैचबैक कार के लिए काफी बेहतर है.

New Tiago NRG Engine And Torque 

New Tiago NRG और मौजूदा टियागो के स्पेसिफिकेशन्स काफी कॉमन है, जैसे इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टियागो का नया वैरिएंट टॉप-स्पेक NRG की तरह कॉस्मेटिक टच के साथ आता रहेगा।  NRG में वही 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो मैक्सिमम 84 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड AMT के साथ मिलता है। 

New Tiago NRG Price : NRG की कीमत 6.82 लाख से शुरू होती है लेकिन New Tiago NRG XT की कीमत इससे थोड़ी कम हो सकती है. 


Tags:    

Similar News