Tata Punch CNG Price: Twin Cylinder वाली पहली Micro SUV, टाटा पंच सीएनजी लॉन्च
Tata Punch CNG Specification: टाटा एक साथ तीन गाड़ियां लॉन्च कर रहा है 2 Tiago के मॉडल हैं और एक Punch CNG;
Tata Punch CNG Review: टाटा मोटर्स 4 अगस्त को अपनी Micro SUV, Tata Punch का CNG मॉडल पेश करने वाला है. कंपनी ने Tata Punch CNG का टीजर भी जारी किया है जिससे कार के फ्रंट प्रोफ़ाइल का पता लगता है. Punch CNG को इसी साल हुए Auto Expo 2023 में पेश किया गया था. बता दें कि Tata Punch देश की पहली Twin Cylinder Technology वाली Micro SUV है.
Tata Punch CNG Specifications
इस कार में ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी से लेस 60 Ltr की क्षमता वाला ट्विन सिलेंडर टैंक सेटअप मिलता है. यानी कार में 30-30 Ltr के दो CNG टैंक मिलते हैं. इसी लिए Punch में दूसरी CNG गाड़ियों से ज्यादा बूट स्पेस मिलता है. कार में लगभग 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है
इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो CNG मोड पर ये इंजन 76 bhp और 97Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से ट्यून है साथ ही इसमें रेगुलर पेट्रोल वैरिएंट्स के साथ 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। Punch CNG Mileage की बात करें तो कंपनी 26-27Km की रेंज का दवा करती है
Tata Punch CNG Features
इस कार में गैस लीक डिटेक्टर फीचर मिलता है, Punch CNG का लीकेज होने पर लीक डिटेक्शन टेक्नोलॉजी गाड़ी को खुद-ब-खुद CNG से पेट्रोल मोड पर शिफ्ट कर देती है। ये टेक्नोलॉजी ड्राइवर को गैस लीक के बारे में अलर्ट भी करती है।
Punch CNG में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक AC, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ 7-इंच हर्मन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED DRLs, R16 डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, शार्क फिन एंटीना, ऑटो फोल्डिंग ORVM जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
Tata Punch CNG Price
इस कार की कीमत 6 लाख से शुरू हो सकती है जो टॉप मॉडल की कीमत 9.54 लाख तक जा सकती है