Tata Nano EV: नए लुक्स, एडवांस फीचर्स से लगाएगी मार्केट में आग, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
टाटा मोटर्स (Tata Motars) ने भारत की सबसे सस्ती EV कार Tata Nano इलेक्ट्रिक अवतार में लांच होने जा रही है।;
New Tata Nano Ev: इन दिनों भारत के साथ-साथ पूरे विश्वभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के डिमांड बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती हुयी डिमांड को देखते हुए दुनियाभर में कार निर्माता कंपनियों ने अपने EV Vehicle का निर्माण व लांच करना शुरू कर दिए हैं। इसी बीच टाटा मोटर्स ने भारत की सबसे सस्ती EV कार Tata Nano इलेक्ट्रिक अवतार में लांच होने जा रही है। बता दें यह भारत की सबसे सस्ती EV कार होगी जो की 2 से ढाई लाख रूपए की कम कीमत में भारतीय बाजारों में उपलब्ध होगी।
वैसे Nano का नाम सुनके एक बार फिर पुरानी यादें ताजा हो गयी हैं, Ratan Tata जी का सपना था की हर भारतीय के पास खुद की कार हो जिससे की लोग परिवार के साथ सुरक्षित यात्रा कर सकें, इसलिए इस कार को मात्र 1 लाख रूपए की कीमत में लांच किया गया था.
Tata Nano EV Specifications (टाटा नैनो ईवी कार स्पेसिफिकेशन)
इस कार के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा नैनो EV 200 किलोमीटर की ARAI रेंज देती है। AC के साथ यह 140 किमी की रेंज देती है। यह कार 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। यह 4 सीटर कार होंगी।
कार में 72 वोल्ट की लिथियम आयन बैटरी पैक होगी।
जो की 37.48 bhp की पावर के समतुल्य होगी।
Nano Electra का वजन 800kg लगभग होगा।
टाटा नैनों इलेक्ट्रा फीचर्स (Tata Nano EV Features)
Central Locking with Remote
12V Power Socket
Bluetooth
AUX-in
Multi-Information Display
Metallic Paint Options
टाटा नैनो ईवी कार की कीमत (TATA NANO EV Price)
टाटा नैनो ईवी कार की अनुमानित कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये हो सकती है |