Swift Converted To Lamborghini: इस बंदे ने मारुती शिफ्ट को लैम्बोर्गिनी बना दिया

Swift Converted To Lamborghini: असम के करीमगंज में रहने वाले मोटर मैकेनिक नुरुल हक़ ने जुगाड़ से मारुती शिफ्ट को लैम्बोर्गिनी में तब्दील कर दिया है;

Update: 2022-12-04 10:38 GMT

Swift Converted To Lamborghini: इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है, यहां कबाड़ के जुगाड़ से पहाड़ तैयार कर दिए जाते हैं. इस बंदे को ही देख लीजिये। डिब्बे जैसी दिखने वाली मारुती शिफ्ट को अपने जुगाड़ू दिमाग से कैसे 3 करोड़ में मिलने वाली लैम्बोर्गिनी कार में बदल दिया। 

ये महाशय असम के करीमगंज से ताल्लुख रखते हैं. इनका नाम है नुरुल हक़ जो पेशे से एक मोटर मैकेनिक हैं. खास बात तो ये है कि इन्होने इतनी मेहनत सिर्फ असम के मुख्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के लिए की है. वो अपनी मारुती सुजुकी शिफ्ट लैम्बोर्गिनी को असम सीएम को गिफ्ट में देना चाहते हैं 

शिफ्ट को बना दी लैम्बोर्गिनी 

नुरुल ने सिल्चर जिले में असम सीएम से एक बार मुलाकात की थी. हेमंत बिस्वा ने बड़ा दिल दिखाते हुए नुरुल की लैम्बोर्गिनी की सवारी भी की थी और उसके बारे में ट्विटर में पोस्ट भी डाला था. उन्होंने नुरुल की गाड़ी को रोमांचक बताया था 


शिफ्ट को लैम्बोर्गिनी कैसे बना दिया 

करीमगंज के भंगा में रहने वाले 31 साल के नुरुल ने ANI को बताया कि उन्होंने अपने इस प्रोजेक्ट पर 10 लाख रुपए खर्च किए हैं. वह हमेशा से एक लैम्बोर्गिनी जैसी कार चाहते थे मगर आम आदमी कहां सवा तीन करोड़ की कार अफोर्ड कर सकता है? इसी लिए नुरुल ने अपनी पुरानी मारुती शिफ्ट को लैम्बोर्गिनी में तब्दील कर देने की सोची और हैरतअंगेज तरीके से उन्होंने ऐसा कर ही दिया। 

असम सीएम ने नुरुल की क्रिएटिविटी को खूब सराहा है. नुरुल ने कहा कि इसे बनाने में उसे 4 महीने का वक़्त लगा है. अब मैं अगली बार एक नार्मल कार को फरारी जैसी दिखने वाली कार में कन्वर्ट करूंगा 

Tags:    

Similar News