Sports Bike Under 5 lakhs: 5 लाख के बजट में मिल रहीं Royal Enfield, Yamaha, KTM, Kawasaki जैसी सुपर बाइक्स

Sports Bike Under 5 lakhs: अगर आपका के पास बाइक खरीदने के लिए बिग बजट है तो यहां आपके सामने पेश है टॉप सुपर बाइक्स की लिस्ट;

Update: 2022-03-06 08:57 GMT

Sports Bike Under 5 lakhs: अगर आपके पास बाइक खरीदने के लिए कम से कम 5 लाख रुपए का बजट है तो हम आपको आज टॉप 5 सुपर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं (Best premium bikes under ₹5 lakh) अब तो भारत में बनी बाइक्स भी विदेशी स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कमापनियों को टक्कर देती हैं. जो देसी-विदेशी सभी तरह की स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जानने के लिए रेडी हो जाइये 

Royal Enfield Interceptor 650:


रॉयल एनफील्ड की सबसे तगड़ी बाइक  Royal Enfield Interceptor 650 का कोई तोड़ नहीं है. इस बाइक में 650CC  का दमदार इंजन है जो खासकर क्रूस बाइकर्स की पसंद को देखते हुए बनाया गया है. इस बाइक की एक्स शो रूम प्राइस (Royal Enfield Interceptor 650 Price) 2.85 लाख रुपए है. 

TVS Apache RR310:


TVS Apache RR310 एक शानदार स्पोर्ट्स बाइक है, जिसमे बैठने वाला राइडर हवा से बाते करता है, इस बाइक का सीधा कॉम्पिटिशन KTM RC 390 से होता है लेकिन TVS Apache RR310 की बात थोड़ा अलग है, क्योंकि इसे TVS और BMW ने मिलकर बनाया है. इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो  TVS Apache RR310 की कीमत (TVS Apache RR310 Price) एक्स शो रूम के हिसाब से 2.59 लाख है 

 Yamaha YZF-R15M:


यामाहा की R सीरीज की यह R15M सुपर सेक्सी बाइक है. इसका लुक काफी जानदार है और रफ़्तार की बात छोड़िये। वैसे ऊपर बताई गई बाइक्स के हिसाब से Yamaha YZF-R15M थोड़ा सस्ती है इसकी कीमत (Yamaha YZF-R15M Price) एक्स शोरूम के हिसाब से 1.84 लाख है 

Kawasaki Ninja 400:


कावासाकी की सबसे पावरफुल सुपर बाइक Kawasaki Ninja 400 की बात अलग है. जब ये बाइक रास्ते से गुजरती है तो जमीन कांपती है और लोगों के मुंह से पानी टपकने लगता है, इस बाइक में 374CC का दमदार इंजन है जो 38NM का पीक टॉर्क और 48BHP की पावर जनरेट करता है इस बाइक की कीमत एक्स शो रूम में (Kawasaki Ninja 400 Price) 4.99 लाख है 

KTM RC390: 


KTM की नई स्पोर्ट्स बाइक KTM RC390 का लुक किलर है, लोग KTM के पीछे दीवाने हैं. इस बाइक में 373.27CC का इंजन है जो 43.5 PS की पावर जनरेट करता है. इस बाइक की प्राइज़ एक्स शो रूम के मुताबिक (KTM RC390 Price) 2.78 लाख है 

Tags:    

Similar News