एक लाख रुपए सस्ती हुई Skoda की SUV! 10.99 लाख की गाडी 9.99 लाख में मिलने लगी
स्कोडा की सस्ती एसयूवी: कार निर्माता कंपनी Skoda ने अपनी प्रीमियम SUV Skoda Kaushak Active Piece की कीमत एक लाख रुपए तक कम कर दी है
Skoda Kushak Active Piece New Price: प्रीमियम कार बनाने वाली कंपनी Skoda ने अपनी एक SUV की कीमत को 1 लाख रुपए तक सस्ता कर दिया है. जहां देश की सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाए हैं वहीं स्कोडा अपनी कार कार को सस्ता कर रही है. Skoda ने अपनी SUV Skoda Kushak Active Piece की कीमत एक लाख रुपए कम कर दी है
New Skoda Kushak Active Piece Pirce: दरअसल स्कोडा ने अपनी Skoda Kushak Active SUV का दूसरा वेरिएंट मार्केट में पेश किया है. जो पहले वाले वेरिएंट से 1 लाख रुपए सस्ती है. नई स्कोडा की कार का नाम Skoda Kushak Active Piece है. इसे नए एम्बिशन क्लासिक वेरिएंट में लाइन-अप किया गया है। अब स्कोडा ब्रांड की चाह रखने वाले ग्राहक इसे कम दाम पर अपने घर ला सकते हैं.
New Skoda Kushak Active Piece Features And Specification:
जानकारी के अनुसार नई Skoda Kushak Active Piece में पिछली वाली कुशाक SUV की तरह टच स्क्रीन इंडोरमेशन सिस्टम और स्पीकर मिसिंग है. जो इसके पुराने वाले वेरिएंट में मौजूद है. इसी लिए इसकी कीमत पहले वाले वेरिएंट से 1 लाख रुपए कम है. स्कोडा कुशाक की कीमत 10.99 लाख है जबकि कुशाक एक्टिव पीस की कीमत उससे एक लाख रुपए कम 9.99 लाख रुपए है.
नई कुषाक एक्टिव पीस में स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल का फीचर मिलता है. यह Kushak की एंट्री लेवल कीमत को पूरे 1 लाख रुपये तक सस्ता कर देता है, यहां तक कि इसकी सिस्टर मॉडल, Volkswagen Taigun की तुलना में इसकी कीमत Comfortline Edition के लिए 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है।यह वैरिएंट सिर्फ 114hp 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड है।