Second Hand Bike: 53 हजार की बाइक Bajaj CT 100 मिल रही मात्र 15000 रूपए में, जानिए!

Second Hand Bike: 53 हजार की बाइक Bajaj CT 100 मिल रही मात्र 15000 रूपए में! Bajaj CT 100 is available for just Rs 15000, a bike worth 53 thousand;

Update: 2022-06-12 13:16 GMT

Second Hand Bike

Second Hand Bike: हर किसी की चाहत होती है की वो टू व्हीलर बाइक की सैर करे. बता दे की कम पेट्रोल में ज्यादा बवाल मचाने वाले हीरो, बजाज, टीवीएस, होंडा और सुजुकी जैसी कंपनियों की बाइक है जिन्हे आप खरीद कर अपने सपनो को साकार कर सकते है. 

हम जिस बाइक की बात कर रहे है उसका नाम है Bajaj CT 100 बाइक. ये बाइक काफी पॉपुलर बाइक है. बताया जाता है की इस बाइक को लंबी माइलेज के लिए पसंद किया जाता है. वैसे तो ये बाइक आपको शो रूम में 53 हजार रुपये के खर्च में मिलेगी. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीज़ बताने जा रहे है जिसमे आप बाइक आराम से 20000 रूपए के अंदर ले जा सकते है. 

बता दे की Bajaj CT 100 कई ऑनलाइन वेबसाइट पर सस्ते दामों में मिल रही है. चलिए आज हम आपको उन वेबसाइट के बारे में पूरे विस्तार से बताते है.  

-पहला ऑफर BIKEDEKHO वेबसाइट से मिला है जहां इस बाइक का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक कीमत 15,000 रुपये तय की गई है। मगर इसके साथ कोई ऑफर या प्लान नहीं मिलेगा।

-दूसरा ऑफर BIKE4SALE वेबसाइट से मिला है जहां उसका 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 18,000 रुपये तय की गई है और इसके साथ कोई ऑफर नहीं मिलेगा।

-तीसरा ऑफर DROOM वेबसाइट पर दिया गया है यहां इस बाइक का 2017 मॉडल लिस्ट किया गया है और इस कीमत 20,000 रुपये तय की गई है। इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान भी मिल सकता है।


Tags:    

Similar News