Royal Enfield Super Meteor 650 के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत जानें
Royal Enfield Super Meteor 650 specifications features and price: Super Meteor में 648CC का दमदार इंजन मिलता है
Royal Enfield Super Meteor 650 Specifications In Hindi: क्रूज़ बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी लेस्टेस्ट Cruise Bike, Royal Enfield Super Meteor 650 लॉन्च कर दी है. इससे पहले कंपनी ने Royal Enfield Meteor 350 को पिचले साल Hunter 350 के साथ लॉन्च किया था. Royal Enfield Super Meteor 650 Vs Meteor 350 की बात करें तो इंजन के अलावा लुक्स में काफी अंतर है. और कीमत में बड़ा फासला है.
- Royal Enfield Super Meteor 650 Booking: कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है
- Royal Enfield Super Meteor 650 Delivery: रॉयल एनफील्ड ने बताया है कि Royal Enfield Super Meteor 650 को एक फरवरी से डिलेवर करना शुरू कर दिया जाएगा
- Royal Enfield Super Meteor 650 Specifications In Hindi
- Royal Enfield Super Meteor 650 Engine: इस बाइक में 648cc का पैरलर ट्विन इंजन मिलता है.
- Royal Enfield Super Meteor 650 Torque: बाइक का इंजन 52.3 NM पीक टॉर्क जनरेट करता है.
- Royal Enfield Super Meteor 650 Power: बाइक 7,250 rpm पर अधिकतम 47 ps की पावर जनरेट करती है
- Royal Enfield Super Meteor 650 Fuel Tank: 15.7 लीटर
- Royal Enfield Super Meteor 650 Gearbox: 6 स्पीड
- Royal Enfield Super Meteor 650 Weight: 241 KG
Royal Enfield Super Meteor 650 Colors: यह बाइक 7 कलर ऑप्शन में मिलती है. जिसमे एस्ट्रल वैरिएंट ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर के साथ दूसरे वेरिएंट में इंटरस्टेलर वैरिएंट में ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा भी सेलेस्टियल वैरिएंट रेड और ब्लू कलर में बाइक मिलती है
Royal Enfield Super Meteor 650 Features
बाइक में ड और साइड पैनल का डिजाइन थोड़ा नया है, यह क्रूज़ बाइक पूरी तरह से फुट-फॉरवर्ड फुट कंट्रोल, लो स्कैलप्ड सीट और वाइड पुल-बैक हैंडलबार्स के साथ आती है. इसके अलावा लौ सिटिंग, LED हेड लैंप, वाइड रियरटायर के साथ एलॉय व्हील्स, USD सस्पेंशन, स्कलप्टेड फ्यूल टैंक, Digi Anolog इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट व्हील में 320mm डिस्क और पीछे की ओर 300mm डिस्क कंट्रोल दिया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुअल चैनल ABS सिस्टम भी लगाया गया है।
Royal Enfield Super Meteor 650 Verients:
बाइक के तीन वेरिंट्स हैं
- Royal Enfield Super Meteor 650 Astral
- Royal Enfield Super Meteor 650 Interstellar
- Royal Enfield Super Meteor 650 Celestial
Royal Enfield Super Meteor 650 Price:
Royal Enfield Super Meteor 650 Base Model: इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख 48 हजार 900 रुपए है
Royal Enfield Super Meteor 650 Top Model: जो टॉप वैरिएंट 3 लाख 78 हजार 900 रुपए है