Royal Enfield Scram 411 Price: रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 सस्ती हो गई, 2 महीने पहले लॉन्च हुई थी
Royal Enfield Scram 411 New Price: हिमालयन की तरह दिखने वाली रॉयल एनफील्ड की Scram 411 हाल में लॉन्च हुई थी अब कंपनी ने इसकी कीमत को कम कर दिया है
Royal Enfield Scram 411 Price: Royal Enfield ने अपनी एक और बाइक की कीमत को कम कर दिया है. हिमालयन की तरह दिखने वाली रॉयल एनफील्ड की एडवेंचर बाइक Royal Enfield Scram 411 2 महीने पहले ही मार्केट में लॉन्च हुई थी, और अब कंपनी ने इसकी कीमत कम कर दी है. बताया गया है कि रॉयल एनफील्ड ने स्क्रैम 411 को 2,845 रुपए सस्ता कर दिया है.
Royal Enfield ने Scram 411 को दो महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया है. और अब कंपनी ने इस एडवेंचर क्रूज़ मोटरसाइकिल की कीमत में 2,845 रुपये कम कर दिए हैं. अब नई स्क्रैम 411 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 2.03 लाख रुपये हो गई है। नई स्क्रैम 411 ब्रांड की पॉपुलर एडवेंचर मोटरसाइकिल Himalayan का अफोर्डबलवर्जन है.
इन रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत भी कम हुई है
बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में हिमालयन के साथ ट्रिपर नेविगेशन देना बंद कर दिया है और इसके बदले में मोटरसाइकिल की कीमत 5,000 रुपये घटा दी गई है. इसी के साथ एक और बाइक की कीमत 5 हज़ार रुपए तक कम हुई है. अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें
कौन सी बाइक अच्छी है Scram 411 या Honda CB 35
Scram 411 का मुकाबला हौंडा की स्ब 350 से होता है. मार्केट में दोनों बाइक उपलब्ध हैं और राइडर्स को इन दोनों बाइक के बीच बड़ा कन्फ्यूजन है. अगर आपको रॉयल एनफील्ड से हटकर कोई क्रूज़ बाइक चाहिए तो हौंडा सीबी 350 सही ऑप्शन है और अगर आपको हिमालयन का अफोर्डबल वर्जन चाहिए मतलब एडवेंचर क्रूज़ बाइक चाहिए तो Scram 411 सही बाइक है.
Royal Enfield Scram 411 Price, Features And Specification
Royal Enfield Scram 411 में गोल हेडलैंप दिया है, डिजिटल गोल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, अर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आरामदायक सीट, एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स हैं. ये एडवेंचर क्रूज़ मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में 19-इंच और पिछले हिस्से में 17-इंच अलॉय व्हील्स है. बाइक के साथ हिमालयन वाला इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 24.3 Bhp की पावर और 32 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है.