Royal Enfield New Generation Bullet 350 Price: रॉयल एनफील्ड न्यू जन रेशन बुलट 350 के बारे में सब जानें
Royal Enfield New Generation Bullet 350 Price: रॉयल एनफील्ड अपनी न्यू जनरेशन बुलट 350 लॉन्च करने वाला है
Royal Enfield New Generation Bullet 350 Price: रॉयल एनफील्ड अपनी न्यू जनरेशन बुलट 350 लॉन्च करने वाला है. New Gen Bullet 350 को 30 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने New Bullet 350 Teaser जारी कर अपनी बाइक्स की खूबियां बताई हैं.
बता दें कि Royal Enfield Bullet 350 कंपनी का सबसे पुराना बाइक मॉडल है. Bullet 350 का क्रेज 1931 से चला आ रहा है. यहां तक कि लोग Royal Enfield की हर बाइक को Bullet 350 ही कहते हैं.
2023 Bullet 350 Specifications
Bullet 350 Engine: रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 349cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा।
Bullet 350 Power: इस बाइक का इंजन 6100 rpm पर 20.2 bhp की पावर जनरेट करता है
Bullet 350 Torque: बाइक का इंजन 4000 rpm पर 27 NM का टॉर्क जनरेट करता है
Bullet 350 Transmission: बुलट 350 के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।
2023 Bullet 350 Features
इस बाइक में पुरानी वाली बुलेट की फीलिंग मिलेगी लेकिन स्पेक्स और फीचर्स अपडेटेड होंगे। इसमें सिंगल-पीस सीट, स्पोक रिम्स, एक अलग टेललैंप और नए बॉडी ग्राफिक्स मिलेंगे। साथ ही Classic 350 के डिजाइन एलिमेंट्स मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ ड्रम यूनिट मिलेगी
2023 Bullet 350 Price
इस बाइक की कीमत 1.50 लाख से 1.70 लाख रुपए के बीच हो सकती है. कंपनी इस बाइक को इसी साल 30 अगस्त के दिन मार्केट में लॉन्च करेगी