Royal Enfield Hunter 350 Price: रॉयल एनफील्ड की सस्ती क्रूज़ बाइक हंटर 350 हुई लॉन्च जानें स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और प्राइज़

Royal Enfield Hunter 350 Specifications: रॉयल एनफील्ड की नई क्रूज़ बाइक Hunter 350 लॉन्च हो गई है.;

Update: 2022-08-08 08:29 GMT

Royal Enfield Hunter 350 Review In Hindi: रॉयल एनफील्ड की नई क्रूज़ बाइक हंटर 350 लॉन्च हो गई है. Royal Enfield Hunter 350 एक सस्ती क्रूज़ बाइक है जो कम कीमत में भी वही पॉवर और मजबूती देती है जो रॉयल एनफील्ड की महंगी क्रूज़ बाइक में मिलती है. Royal Enfield Hunter 350 Vs Royal Enfield Classic की बात करें तो हंटर 350 की कीमत क्लासिक 350 से भी कम है. 


Royal Enfield Hunter 350 Specification In Hindi

इस बाइक का डिज़ाइन लाजवाब है. सस्ती होने के बाद भी कंपनी ने इसे खूबसूरत बनाने में कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है।  बाइक में 350CC का पॉवरफुल इंजन दिया गया है, क्रूज़ लवर्स को ये बाइक खूब पसंद आने वाली है. 

Royal Enfield Hunter 350 Specifications In Full Detail: 

Royal Enfield Hunter 350 Engine: इसमें पावर के लिए 349cc का J-सीरीज इंजन दिया गया है।

Royal Enfield Hunter 350 Torque: इसका इंजन 6,100 RPM पर 20.2 bhp का मैक्सिमम पावर और 4,000 RPM पर 27 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Royal Enfield Hunter 350 Weight: बाइक का टोटल वजन 181Kg है जो क्लासिक 350 से 14Kg हल्की है 

Royal Enfield Hunter 350 Variants: 

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. जिसमे Hunter Retro Factory के साथ Hunter Metro Dapper और Royal Enfield Hunter Metro Rebel शामिल है  

Royal Enfield Hunter 350 के फीचर्स 

Royal Enfield Hunter 350 Features : बाइक के व्हीलबेस क्लासिक 350 से 20mm छोटे हैं. मिटिओर से 30mm छोटे हैं. बाइक का टोटल वेट 181Kg है. मेट्रो वेरिएंट डुएल डिस्क दिए गए हैं. सेफ्टी के लिहाज से ड्यूल चैनल ABS मिलता है तो रेट्रो के डिस्क और ड्रम दोनों का ऑप्शन मिलता है. वहीं बाइक में USB पोर्ट किया गया है. 

Royal Enfield Hunter 350 की कीमत 

Royal Enfield Hunter 350 Price: 

Royal Enfield Hunter 350 Retro Factory Price: 1,49,900 रुपए 

Royal Enfield Hunter 350 Metro Dapper Price: 1,63,900 रुपए 

Royal Enfield Hunter 350 Metro Rebel Price: 1,68,900 रुपए 

Tags:    

Similar News