मात्र 96 रूपए प्रतिदिन देकर घर लें आये बुलेट Royal Enfield Bullet 350
Royal Enfield Bullet 350 Diwali Offers : अगर आप बुलेट खरीदने के इच्छुक हैं आपका बजट नहीं है तो आप मात्र 96 रुपये प्रतिदिन देकर बुलेट खरीद सकते हैं।;
Royal Enfield Bullet 350 : बुलेट नाम सुनकर ही दिमाग गदगद हो जाता है, सवारी करने क्या बढियां फील आती है। बुलेट की बाइक्स का क्रेज लगातार जारी है, और पीढ़ी दर पीढ़ी के बाद भी लोग इसे बहुत अधिक पसंद करते हैं। जो की इसे भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक बनाता है। हालांकि इसकी बाइक्स थोड़ा सा महंगी हो सकती हैं जिस कारण से हर किसी का बुलट (Royal Enfield) खरीदने का सपना पूरा नहीं हो पाता है। लेकिन इस बार दिवाली में आपका यह सपना पूरा हो सकता है क्योंकि मात्र 96 EMI पर यह आपको मिल सकती है।
Royal Enfield Bullet 350 दिवाली ऑफर्स
Royal Enfield Bullet 350 Diwali Offer : दरअसल इस बाइक को आप दिवाली में 96 रूपए प्रतिदिन की EMI पर खरीद सकते हैं (Royal Enfield Scheme)।Royal Enfield Bullet 350 जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 163338 रूपए है. इसके लिए आपको 50 हजार रूपए डाउनपेमेंट करना होगा (Royal Enfield Scheme) । जिसके बाद बैंक आपको 187842 रूपये का लोन देता है। जो की 5 सालों के लिए आपको इसकी किश्त 2887 रूपए प्रतिमाह देनी होगी। जो की प्रतिदिन का लगभग 96 रूपए है।
Royal Enfield Bullet 350 स्पेसिफिकेशन्स
Royal Enfield Bullet 350 Specification : रॉयल एनफील्ड 350 में 346 सीसी का इंजन दिया गया है। जो की 19.36 PS की पावर और 28 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही बेहतरीन रेट्रो लुक के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कम्पनी द्वारा इस बाइक पर 37 kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है। वहीं यह बाइक कई कलर स्कीम्स में आपको मिल जाती है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं.