Rishabh Pant Accident: जानिए किस कार में ऋषभ पंत सवार थे
Rishabh Pant Accident: शुक्रवार की सुबह रुड़की के नारसन में क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए।
Risabh Pant Car : शुक्रवार की सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। एक्सीडेंट में उन्हें काफी ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना का शिकार हुई कार जलकर खाक हो गई है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है आखिर ऋषभ पंत किस कार में सवार थे। दरअसल क्रिकेटर ऋषभ पंत जिस कार पर सवार थे (Risabh Pant Car Name), उसका नाम मर्सिडीज एएमजी जीएलई43 4मैटिक कूपे एसयूवी थी (Mercedes-AMG GLE43 4MATIC Coupe SUV)। इस कार को काफी ज्यादा सुरक्षित कार माना जाता है. जिसे Risabh Pant ने 2019 में ख़रीदा था।
भारतीय बाजार में हो चुकी है बंद (Risabh Pant Car)
इस SUV की जानकारी मर्सिडीज की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध नहीं है। भारत में भी अब यह कार नहीं बिकती है, ऐसा नहीं है की यह मजबूत नहीं है. बल्कि इसका अपग्रेड वर्जन अब मार्केट में आ चुका है।
Mercedes-AMG GLE43 4MATIC Coupe SUV - Risabh Pant Car Details
- Engine : 2996 सीसी का चार सिलेंडर वी शेप डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- Power : एसयूवी का इंजन 362 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है।
- Torque : 520 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
- GearBox : नौ गियर का ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
- 0 To 100km Speed : मात्र 5.2 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है।
- Top Speed : टॉप स्पीड करीब 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
- Price : एएमजी जीएलई53 4मैटिक प्लस कूपे की एक्स शोरूम कीमत 1.63 करोड़ रुपये है।
Safety Features
सेफ्टी के लिहाज से कुल छह एयरबैग मिलते हैं जिसमें ड्राइवर, सहयात्री, ड्राइवर साइड पर दो कर्टेन एयरबैग और फ्रंट पैसेंजर साइड पर एयरबैग शामिल हैं। एसयूवी में टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्टम, चाइल्ड सीट एंकर पाइंट्स, सीट बेल्ट वॉर्निंग, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ईएसपी, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डीसेंट कंट्रोल, इंजन इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स शामिल हैं।