कार खरीदने का यही सही मौका है, 1.3 लाख का डिस्काउंट मिल रहा, अगले 10 दिन बाद रेट बढ़ जाएगा

Right Time To Buy a Car: अगले साल यानी के 1 जनवरी 2022 से कारें महंगी हो जाएगेंगी, अभी डेढ़ लाख का डिस्काउंट मिल रहा है लेलो

Update: 2021-12-21 10:11 GMT

Right Time To Buy a Car: अगले साल से देश में कार की कीमत बढ़ जाएंगी। कार खरीदना महंगा हो जाएगा, लेकिन नया साल आने से ठीक 10 दिन पहले वही कार आपको सस्ते में तो मिलेगी ही साथ 1.30 लाख रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। कहने का मतलब यही है कि अगर आप नेक्स्ट ईयर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इसी साल ले लीजिये फायदे में रहेंगे। 

दरअसल दिसंबर के महीने में कार कंपनिया खुद से डिस्काउंट ऑफर चलाती हैं, क्योंकी उन्हें बीते साल के मॉडल बेचने की जल्दी रहती है। इस ऑफर में मारुती 45 हज़ार, हुंडई 50 हाज़र, टाटा 40, महिंद्रा 60, रेनो 1.30 लाख रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके अलावा निसान, होंडा, डेटसन, स्कोडा जैसी कंपनी भी अच्छे डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। 

यही सही समय क्यों है 

ज़ाहिर है दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है। इसके बाद कैलेंडर बदल जाता है। मतलब 2021 खत्म होगा और 2022 शुरू हो जाएगा। जब साल खत्म होता है तब कार प्रोडक्शन का साल भी बदल जाता है। जिस कार का प्रोडक्शन 2021 में हुआ है, साल बदलने ही उसका मॉडल सालभर पुराना कहलाएगा । अब जो ग्राहक जनवरी 2022 में कार खरीदते हैं वे दिसंबर 2021 में प्रोडक्शन वाली कार नहीं खरीदेंगे, क्योंकि वो सालभर पुराना मॉडल माना जाएगा। इसी वजह से ज्यादातर कंपनियां दिसंबर में कार का प्रोडक्शन बंद कर देती हैं। और अपनी गाड़ियों का स्टॉक बेचने के लिए डिस्काउंट देती हैं। 

जनवरी से कार महंगी हो जाएगी 

1 जनवरी से कार खरीदना महंगा हो जाएगा। इसमें सस्ती कार से लेकर लक्ज़री कार सभी महंगी हो जाएंगी, दरअसल कच्चे माल के महंगे होने से कार के रेट बढ़ने वाले हैं। लेकिन साल के अंत में अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। 


Tags:    

Similar News