Renault Duster करेगी कमबैक, Creta और सेल्टोस की बढ़ेगी टेंशन
Renault Duster : रेनो डस्टर जल्द ही भारतीय ऑटो मार्केट में लौट सकती है, जो कि बिलकुल नए अवतार में होगी।;
Renault Duster Comeback : रेनो कम्पनी जल्द ही Renault Duster को नए अवतार में लांच करने वाली है। यह वही SUV है जिसने Compact SUV सेगमेंट में कब्ज़ा जमा रखा था। लेकिन कुछ समय के बाद हुंडई ने इसी सेगमेंट में अपने क्रेटा और किआ ने सेल्टोस लांच की थी। जिसके बाद बाद रेनो की डस्टर को तो लोगों ने पूछना ही बंद कर दिया था, भले ही इस कार ने कॉम्पैक्ट SUV को अलग पहचान दिलाने का काम किया था. और कुछ समय बाद इसे बंद करना पड़ गया था। लेकिन कम्पनी जल्द ही इसकी वापसी करा सकती है। Next Gen Renault Duster पूरी तरह से बदली होगी, इसमें क्या-क्या परिवर्तन दिखेंगे आइये जानते हैं।
कैसे होगी न्यू रेनो डस्टर?
Next Gen Renault Duster : नई डस्टर को कम्पनी Nissan के साथ मिलकर एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। यह प्लेटफॉर्म Renault–Nissan Common Module Family या शार्ट कट में कहें CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। इस प्लेटफॉर्म पर डस्टर के बाद दूसरे वाहन भी लांच किये जा सकते हैं। Next Gen Renault Duster एक सेवन सीटर कार होगी। जो की नए डिजाइन, फीचर लोडेड केबिन, और बेहतर पावरट्रेन के साथ नेक्स्ट जनरेशन रेनो डस्टर में बहुत सारे बड़े अपडेट के साथ कमबैक होने की सम्भावना है.
न्यू डस्टर इंजन स्पेसिफिकेशन्स
Next Gen Duster Engine Specifications : न्यू डस्टर फॉर व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन और हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ आने वाला है. इंजन 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल दिया जा सकता है, जो की 130BHP की पावर जनरेट कर सकता है।
न्यू रेनो डस्टर कब तक लांच होगी?
Next Gen Renault Duster Launch Date : नई रेनॉल्ट डस्टर को लांच होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है, जो की 2024- 2025 तक भारतीय बाजार में वापसी कर सकती है।