500km रेंज के और 200 Kmph की टॉप स्पीड के साथ लांच होगी Pravaig इलेक्ट्रिक SUV, जानें लुक्स, फीचर्स और कीमत के बारे में

Pravaig Electric SUV Specifications And Features In Hindi : Pravaig कंपनी जल्द ही अपनी फ्यूटरिस्टिक डिजाइन वाली इलक्ट्रोनिक कार लांच कर सकती है।;

Update: 2022-11-04 10:07 GMT

Pravaig Electric SUV Specifications And Features In Hindi : भारतीय स्टारअप कम्पनी Pravaig ने घोषणा की है की वह 2022 के अंत तक अपनी Electric SUV को लांच करेंगे। कम्पनी ने इस कार की विशिष्टताओं और विशेषताओं का खुलासा पहले ही कर दिया था। जिसमें कम्पनी ने दावा किया है की उसकी यह Eclectric SUV Car की रेंज सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से अधिक होने वाली है. साथ ही यह कार फास्टचार्जिंग के साथ आएगी। तो आइये जानते हैं कम्पनी के दावे के अनुसार यह कार कैसे होने वाली है। 

Pravaig Electric SUV Specifications And Features

  • Pravaig Electric SUV Range : इस कार की रेंज सिंगल चार्ज में 504 km होगी। 
  • Pravaig Electric SUV Top Speed : इस Electric SUV की टॉप स्पीड 200 kmph होने वाली है। 
  • Pravaig Electric SUV 0 To 100 : यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 4.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
  • Pravaig Electric SUV Charging Time : यह कार मात्र 30 मिनट में 0-80% चार्ज हो जाएगी। क्योंकि इसमें सुपर फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है। 
  • Pravaig Electric SUV Launch Date : यह कार भारत में 25 नवम्बर तक लांच हो सकती है। 
  • Pravaig Electric SUV Design : यह इलेक्ट्रिक कार काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आने वाली है। इसके हेडलाइट में एलईडी हैं जिनका लुक काफी ज्यादा शार्प और स्लिम है। 
  • Pravaig Electric SUV Features : फीचर्स की बात करें, तो इलेक्ट्रिक कार में PM 2.5 एयर फिल्टर के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 220V चार्जिंग सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग मिलने वाली है. 
  • Pravaig Electric SUV Price : 25 से 30 लाख रूपए के बीच हो सकती है। 
Tags:    

Similar News