OLA Electric Car Price: 500Km की रेंज और स्पोर्ट्स डिज़ाइन वाली ओला की इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, जानें सबकुछ
OLA Electric Car Price: हम यहाँ आपको OLA Electric car range के साथ OLA Electric Car Launch Date, OLA Electric Car Specifications, और OLA Electric Car Features के बारे में सब कुछ बता डालेंगे;
OLA Electric Car Full Specifications: OLA ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार यानी OLA EV Car से पर्दा उठा लिया है। OLA Electric Car का लुक और डिज़ाइन किसी महंगी इम्पोर्टेड स्पोर्ट्स कार से कम नहीं है और उतने ही शानदार इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स हैं. ओला कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन अपनी ओला इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है.
OLA Electric Car Specifications In Hindi
- OLA Electric Car Name: ओला ने अपनी पहली OLA EV Car से पर्दा जरूर उठाया है लेकिन इस कार का नाम यानी प्रोडक्ट नेम क्या होगा इसके बारे में अबतक कोई खुलासा नहीं किया है.
- OLA Electric Car Range: कंपनी का दावा है कि OLA Electric Car की रेंज 500Km होगी। यानी सिर्फ एक बार चार्ज करने पर ओला की इलेक्ट्रिक कार आपको लंबी दूरी तक ले जा सकती है. इस हिसाब से OLA e-Car भारत की पहली सबसे लंबी रेंज देने वाली कार बन जाएगी
- OLA Electric Car Top Speed: कंपनी का दावा है कि OLA e-Car की टॉप स्पीड 160Kmph की होगी। जो किसी भी हिसाब से नॉन इलेक्ट्रिक गाड़ियों से कम नहीं है.
- OLA Electric Car 0 To 100 Speed Time: ओला का दावा है कि उनकी OLA Electric Car सिर्फ 4 सेकेंड्स में 0 से 100Kmph की स्पीड पकड़ लेगी
- OLA Electric Car Charging Time: कंपनी OLA Electric Car के साथ एक फ़ास्ट चार्जर देगी जो गाड़ी को सिर्फ 40-50 मिनट में 80% तक चार्ज कर देगा
OLA Electric Car Look And Design
OLA Electric Car Features
OLA CEO भावेश अग्रवाल (Bhavesh Agrawal) ने बताया कि OLA Electric Car की सबसे बड़ी खासियत यही होगी कि यह भारत की ऐसी पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो ना सिर्फ Keyless होगी बल्कि हैंडल लेस भी होगी। इसका मतलब कार में ना तो चाबी का इस्तेमाल करना पड़ेगा और ना ही दरवाजों में कोई हैंडल होगा। पूरा काम सेंसर से होगा। ऐसा Tesla की गाड़ियों में होता है।
OLA Electric Car Advance Features
OLA EV Car की छत यानी रूफ टॉप पूरा ग्लास का बना होगा, जिसे ाल ग्लास रूफ कहा जाता है. All Glass Roof Ola Electric Car को बहतर एयरो-डायनेमिक्स देगा। और कार का डिज़ाइन भी काफी बोल्ड लगेगा। इस फ्यूचरिस्टिक गाड़ी में ड्राइविंग असिस्टेंट फीचर्स भी होंगे।
ओला की इलेक्ट्रिक कार कब लॉन्च होगी
OLA Electric Car Launch Date: कंपनी का कहना है कि ओला इलेक्ट्रिक कार साल 2024 तक मार्केट में बिकने के लिए लॉन्च हो जाएगी
ओला इलेक्ट्रिक कार की कीमत
OLA Electric Car Price: कंपनी ने अबतक इस कार की कीमत को रिवील नहीं किया है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा कि OLA e-Car की कीमत 25-30 लाख के करीब होगी