OLA Cheapest Electric Scooter: OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन्स
OLA Cheapest Electric Scooter: ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, OLA S1 Air भारत में लॉन्च हो गया है
OLA S1 Air Price : OLA ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Air इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह OLA S1 का अपडेटेड मॉडल है मगर उससे काफी सस्ता है. नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ OLA S1 Air दीपावली सीजन में लॉन्च किया गया है.
OLA S1 Air Booking: कंपनी के CEO भविष्य अग्रवाल ने बताया कि 22 अक्टूबर से ही OLA S1 की बुकिंग शुरू हो गई है
OLA S1 Air Booking Amount: आप इस सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 999 रुपए देकर बुक कर सकते हैं
OLA S1 Air Delivery Date: कंपनी ने बताया की ओला एस1 एयर की डिलवरी अप्रैल 2023 से शुरू हो जाएगी
OLA S1 Air Specifications:
- OLA S1 Air Range: कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह 101Km की रेंज देती है
- OLA S1 Air Top Speed: कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90Kmph की फुल स्पीड से भागती है
- OLA S1 Air Charging Time: कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिर्फ 15 मिनट में 50% चार्ज हो जाती है.
- OLA S1 Air 0 To 40 Kmph Speed Time: यह सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 40 की स्पीड तक पहुंच जाती है
- OLA S1 Air Colors: यह 5 तरह के रंगों में अवेलबल है
OLA S1 Air Features:
OLA S1 Air में जब राइडर अपनी गाड़ी के पास जाता है तो यह अपने आप अनलॉक हो जाती है. और दूर जाने पर ऑटोमेटकली लॉक हो जाती है. इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में म्यूसिक सिस्टम को अपग्रेड किया गया है. इसके अलावा ओला का ये नया स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 3 (os3) मिलता है.
ओला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटी की कीमत
OLA S1 Air Price: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत वैसे तो 84,999 रुपए है, लेकिन अगर आप इसे 24 अक्टूबर तक बुक करते हैं तो यह सिर्फ 79,999 रुपए में आपकी हो जाएगी