Nissan Magnite 2023: निसान मैग्नाइट हुई अपग्रेड, जानें अब कौन-कौन से फीचर मिलेगें

Nissan Magnite 2023 Price: Nissan Motors ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पेक्ट SUV Magnite को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नोर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया है।

Update: 2023-02-26 13:30 GMT

New Magnite 2023: Nissan Motors ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Magnite का नया मॉडल पेश किया है. Nissan Magnite को अपग्रेड किया गया है. जिसमे पहले से ज़्यादा फीचर्स दिए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक Magnite को रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नोर्म्स के अनुसार अपडेट कर दिया है। अब इस SUV में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर मिलेंगे। 

नई Magnite में नया क्या है 

जहां कंपनी ने Magnite में RDE फीचर्स को ऐड किया तो कुछ खास फीचर्स को हटा दिया है. Magnite XV से LED फॉग लैंप को हटा दिया है, जो अब सिर्फ Magnite XV Premium में ही मिलेगा, इसके अलावा Magnite Mid Spec XL से रियर परसल शेल्फ और फ्रंट ट्विस्टर्स को रिमूव कर दिया गया है. 

इसके अलावा Magnite के Turbo-Petrol और नेचुरली एस्पिरेटेड वैरिएंट में ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसी फीचर्स हटा दिए गए हैं जबकि टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम कार के टर्बो और नेचुरली एस्पिरेटेड वर्जन के हायर वैरिएंट में अवेलेबल था। Magnite अभी भी सिर्फ डबल फ्रंट एयरबैग के साथ आती है, जबकि इसके राइवल्स SUV जैसे Hyundai Venue, , Kia Sonnet और और Kiger के हायर वैरिएंट्स में कम से कम 4 एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा Nissan ने अभी तकMagnite में ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट नहीं दिया है। 

Nissan Magnite Specifications 

इस SUV में सिर्फ सेफ्टी फीचर्स अपग्रेड हुए हैं जैसे अब इस SUV में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट (HBA) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS). बाकी मैकेनिकल चीज़ों को कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें अभी भी 1.0 Ltr का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72Bhp की मैक्स पॉवर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं एक 1.0 टर्बो चार्ज इंजन मिलता है जो 100bhp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Nissan Magnite Price: इस SUV की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 5.97 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप एंड वैरिएंट में 10.94 लाख रुपए तक जाती है।

Similar News