New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch: सनरूफ के साथ लॉन्च हुई न्यू ब्रेजा, धांसू माइलेज के साथ दमदार लुक, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

New Maruti Suzuki Brezza 2022 Facelift Launch: मारुती सुजुकी इंडिया की पॉपुलर एसयूवी कार ब्रेजा अब एक नए अवतार में लॉन्च हुई है. इस कार में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया है.

Update: 2022-06-30 09:26 GMT

New Maruti Suzuki Brezza 2022 Launch: मारुती सुजुकी इंडिया की पॉपुलर एसयूवी कार ब्रेजा (Maruti Suzuki Most Awatied SUV Car) अब एक नए अवतार में लॉन्च हुई है. न्यू ब्रेजा के फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया है. कंपनी ने इस धांसू माइलेज और दमदार कार के नाम से विटारा भी हटाया है. अब यह कार 'मारुती ब्रेजा' के नाम से जानी जाएगी. 

मारुती सुजुकी ब्रेजा 2022 का फेसलिफ्ट वर्जन गुरुवार 30 जून को लॉन्च कर दिया गया है. यह भारत में मारुती सुजुकी की सबसे लोकप्रिय कार है. इस वजह से इसके फेसलिफ्ट वर्जन का काफी समय से लोग इन्तजार कर रहें थें. कॉम्पैक्ट एसयूवी कार न्यू ब्रेजा 2022 में काफी सारे नए फीचर्स दिए गए हैं, जो की अनोखे हैं.

सनरूफ के साथ लॉन्च हुई मारुती सुजुकी ब्रेजा 2022

गुरुवार 30 जून को लॉन्च हुई मारुती सुजुकी की न्यू ब्रेजा 2022 कंपनी की पहली ऐसी कार है, जो सनरूफ के साथ आएगी. मारुती ने इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ (New Brezza 2022 with Electric Sunroof) दिया है. साथ ही यह कार स्मार्ट हाइब्रिड ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई है.

ब्रेजा से विटारा शब्द हटाया

मारुती सुजुकी ने पहली बार 2016 में विटारा ब्रेजा (Maruti Suzuki Vitara Brezza) के नाम से इस कार को लॉन्च किया था. अब फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने के बाद कंपनी ने जानकारी दी है कि कार को अब सिर्फ मारुती सुजुकी ब्रेजा के नाम से जाना जाएगा, इसके नाम से विटारा शब्द (Vitara removed from Maruti Suzuki Brezza 2022) हटा दिया गया है.

Smart Hybrid ऑप्शन के साथ लॉन्च हुई मारुती सुजुकी न्यू ब्रेजा 2022

2016 में पहली बार लॉन्च हुई मारुती सुजुकी विटारा ब्रेजा को सिर्फ डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था. बाद में पेट्रोल इंजन की मांग होने पर कंपनी ने इसका पेट्रोल ऑप्शन भी लॉन्च कर दिया. यह कार लॉन्च होने के साथ ही काफी पॉपुलर हो गई थी. क्योंकि कॉम्पैक्ट एसयूवी के प्राइस के मामले में यह कार अन्य कंपनियों के कार्स के मुकाबले काफी सस्ती थी और ढेरों फीचर्स भी मिल जाते थें. अब मारुती सुजुकी ब्रेजा 2022 को स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी ऑप्शन के साथ भी उतारा गया है.

1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन

न्यू ब्रेजा 2022 में 1.5 लीटर डुअल जेट के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है. हाल ही में यही इंजन कंपनी ने न्यू एर्टिगा (New Ertiga) और XL6 में दिया है. ये 101 bhp की मैक्स पावर और 137 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. नई ब्रेजा में आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता रहेगा. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आपको पैडल शिफ्टर्स भी मिल सकते हैं.

New Brezza 2022 में ये होगा पहली बार

नई ब्रेजा 2022 में कई सारे फीचर्स पहली बार मिलेंगे. जैसे इसमें काले रंग की एक इलेक्ट्रिक सनरूफ होगी, जो मारूति की किसी भी कार में पहली बार आ रही है. वहीं कई फीचर्स हाल में लॉन्च हुई Baleno facelift से लिए गए हैं. इनमें 9 इंच की फ्लोटिंग SmartPlay Pro+ इंफोटेनमेंट स्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले (Head Up Display) और 360 डिग्री व्यू कैमरा शामिल है. इसके अलावा ये कार एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले जैसे फीचर के साथ आएगी.

इस कार में आपको सराउंड साउंड सेंस ऑडियो टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. साथ ही केबिन में आपको एंबीयंस मूड लाइटिंग, वायरलैस चार्जिंग के फीचर भी मिलेंगे. कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम वॉयस कंट्रोल पर काम करेगा.

New Brezza 2022 Colors Option

ये कार नौ कलर में आएगी. इसमें 3 कलर ऑप्शन डुअल टोन हैं जबकि 6 कलर ऑप्शन सिंगल टोन कलर के हैं. इसके कलर ऑप्शन में Pearl Arctic White, Splendid Silver, Magma Grey, Sizzling Red, Brave Khakhi और Exuberant Blue जैसे रंग शामिल हैं. वहीं ये कार LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट में आएगी.

New Brezza 2022 Safety 

New Brezza 2022 को कंपनी ने सेफ्टी पैरामीटर्स पर खरा बनाने की कोशिश की है. इसमें आपको 6 एयरबैग के ऑप्शन के साथ हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, रीयर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, स्पीड मॉनिटर जैसे करीब 40 कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं.

New Brezza 2022 Mileage

20.15 KM का जबरदस्त माइलेज नई ब्रेजा में डुअल जेट और डुअल वीवीटी टेक्नोलॉजी है. इस वजह से इस कार में एक लीटर पेट्रोल में 20.15 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबरदस्त माइलेज मिलता है.

New Brezza 2022 Look


New Brezza 2022 Look

मारुती सुजुकी कंपनी की न्यू ब्रेजा 2022 कॉम्पैक्ट कार एक्सटीरियर लुक में एकदम धांसू है. इसके फ्रंट ग्रिल का डिजाइन बदला गया है. वहीं इसके बंपर को पहले से थोड़ा स्पोर्टी बनाया गया है. फ्रंट पर डुअल प्रोजेक्टेर हेडलैंप, एल-शेप एलईडी डीआरएल हैं. वहीं रीयर पर एलईडी टेल लाइट दी गई हैं.

वहीं कार में सिल्वर स्किड प्लेट का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है. ये एक 4 मीटर से कम की एसयूवी है. इसकी लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm, ऊंचाई 1685mm और व्हीलबेस 2500mm है. इंटीरियर में इसे डुअल टोन टच दिया गया है. ये ब्राउन और ब्लैक कलर की थीम के साथ आएगी.

New Brezza 2022 Price


New Brezza 2022 Price

नई मारुति ब्रेजा की कीमत (New Maruti Brezza 2022 Price) मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि अलग-अलग वैरिएंट के हिसाब से इसकी अधिकतम एक्स-शोरूम प्राइस 13.96 लाख रुपये तक जाती है. इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है. कोई भी 11,000 रुपये में इसकी बुकिंग करा सकता है. अभी तक कंपनी को इसकी 45,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.


Tags:    

Similar News