New Maruti Brezza: 6 एयरबैग और Hybrid Engine वाली नई मारुती ब्रेजा लॉन्च होने वाली है
New Maruti Brezza Specifications: 30 जून के दिन मारुती सुजुकी की हाइब्रिड कार लॉन्च होगी
New Maruti Brezza Launch Date In India: सोमवार को मारुती सुजुकी की नई ब्रेजा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई, आप इसे मारुती की वेब साईट में जाकर सिर्फ 11 हज़ार का अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. New Maruti Brezza में पुरानी वाली कार की तुलना में कई ज़्यादा अच्छी स्पेसिफिकेशन्स दी हुई हैं. सबसे खास बात तो यह है कि नई ब्रेजा 2022 में Hybrid Engine दिया हुआ है जो इसे और भी बेहतर फ्यूल एफिशिएंट बना देता है
इस कॉम्पैक्ट SUV में एक नई ग्रिल, बम्पर, हेडलैम्प्स और बोनट के साथ एक फ्लैटर नोज है। टेलगेट होरिजोनटल के साथ रैपराउंड टेल-लैंप नया है। इस मिनी SUV में आपको नया फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट देखने को मिलेगा।
New Maruti Brezza Specifications
New Maruti Brezza Engine: मारुति सुजुकी ब्रेजा में नया K15C इंजन मिलेगा। इस इंजन की शुरुआत अर्टिगा और XL6 से हुई थी, Hybrid इंजन से इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। माइल्ड-हाइब्रिड फ्यूल सेविंग टेक्नोलॉजी से मारुती ब्रेजा का इंजन लैस है
New Maruti Brezza Power And Torque: इंजन 103hp और 136Nm जनरेट करता है
New Maruti Brezza Features
नई ब्रेजा में सब कुछ नया है इस कार में 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर, दो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट ऑप्शन होंगे, जिसमें मिड-स्पेक ट्रिम्स में आउटगोइंग विटारा ब्रेजा से 8-इंच यूनिट मिलेगी। मारुति सुजुकी ने बताया है कि नया ब्रेजा कुछ वैरिएंट पर 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा, आने वाले दिनों में इसका CNG वेरिएंट भी पेश होगा, नई ब्रेजा इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर के साथ नए जमाने की टेक्नोलॉजी और कनेक्टेड फीचर के साथ लॉन्च होगी।
New Maruti Brezza Launch Date: कंपनी ने बताया है कि नई ब्रेजा को 30 जून 2022 के दिन मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा
New Maruti Brezza Price: New Hybrid Brezza की शरुआती कीमत 7.84 लाख से शुरू हो सकती है और टॉप मॉडल 12 लाख तक हो सकता है