Honda New Car : होंडा लांच करेगी Honda WR-V जानें खूबियां, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Honda New Car : होंडा कम्पनी 2023 में अपनी नई कार को लांच कर सकती है।;
Honda WR-V Specifications And Features : कार मैनुफैक्चरर कम्पनी Honda जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई कार को पेश कर सकती है (Honda New Car)। जिसका नाम New-Gen 2023 Honda WR-V होगा। इस कार को पुरानी जनरेशन की कार के प्लेटफॉर्म में तैयार किया गया है। जो की 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जो की पुराने मॉडल के कम्पेरिजन में बेहतर डिजाइन लुक्स के साथ ही, अपडेटेड फीचर्स से लैस होने वाली है।
New-Gen 2023 Honda WR-V Dimensions
इस कार के लम्बाई 4060mm चौड़ाई 1780mm व हाइट 1608mm होने वाली है। व्हीलबेस की बात करें तो 2485mm होने वाला है. इस कार में 220mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है।
New-Gen 2023 Honda WR-V Engine
इस कार का 1.5L पेट्रोल इंजन 121PS की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क 4300rpm पर जनरेट करता है।
New-Gen 2023 Honda WR-V Launch Date
होंडा की यह कार 2023 अगस्त तक में भारतीय बाजार में दस्तक देगी।
New-Gen 2023 Honda WR-V Price
इस कार की कीमत 8 लाख Onwards होने वाली है।
New-Gen 2023 Honda WR-V Features And Changes
पुराने मॉडल में तुलना में यह कार काफी सारी खूबियों के साथ आने वाली है, बाहरी लुक की बात करें तो कार फ्रंट में क्रोम ग्रिल मिलती हैं, जो की कार को अट्रैक्टिव दिखाती हैं। टायर के अलॉय व्हील्स का साइज 17 इंच का हैं. कार का बोनट देखने में काफी मस्कुलर है, और इसके बम्पर पर ही स्पोर्टी फोग लैंप, और एयर इनटेक दिया गया है। सामने के हेडलैम्प का डिजाइन काफी ज्यादा शार्प है, जिसमें की डेटाइम लाइट्स भी मिल जाते हैं।