New Bike Vs Second Hand Bike 2022: कौन सी बाइक है बेस्ट?

Advantages and Disadvantages of New Motorbike: हर किसी को शानदार माइलेज, पावर और लुक में शानदार मोटरसाइकिल चाहिए होती है.;

Update: 2022-11-06 06:49 GMT

New Bike Vs Second Hand Bike: हर किसी को शानदार माइलेज, पावर और लुक में शानदार मोटरसाइकिल चाहिए होती है. अगर आप भी ऐसी ही कोई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे है तो आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे है. हमारे अंदर काफी विचार चलता रहता है की सेकंड हैंड बाइक या नई बाइक में कौन सी बेस्ट है जिसे हम खरीद सकते है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बाइक के बारे में बताने जा रहे है. 

New Bike And Second Hand Bike दोनों में पैसो को लेकर काफी अंतर देखा जाता है. वही सेकेंड हैंड बाइक को आधे दाम में खरीदा जा सकता है. चलिए जानते है इन बाइक के फायदे और नुकसान. 

Advantages and Disadvantages of New Motorbike

न्यू मोटरसाइकिल के फायदे

न्यू बाइक में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलते हैं, जो आपको लेटेस्ट फीचर्स और ज्यादा बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देगा.

न्यू बाइक से साथ यूजर्स को वारंटी और एकदम न्यू हार्डवेयर देखने को मिलता है. यह बाइक यूजर्स को लाइफ सिक्योरिटी देती है.

न्यू बाइक की परफोर्मेंस पुरानी बाइक तुलना में कई गुना ज्यादा बेहतर होती है. साथ ही बेहतर माइलेज भी मिलती है.

न्यू बाइक खरीदते समय आपको व्हीकल हिस्ट्री चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती है.

Disadvantages of New Motorcycle

कीमतः ब्रांड न्यू बाइक कीमत काफी ज्यादा होती है, जो खर्च करने में हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

इंश्योरेंस प्रीमियमः ब्रांड न्यू बाइक का इंश्योरेंस और प्रीमियम भी काफी महंगा पड़ता है.

Advantages and Disadvantages of Used Motorbikes

पुरानी Motorbike के फायदे

कम कीमतः पुरानी मोटरसाइकिल को खरीदने में ब्रांड न्यू की तुलना में कम रकम खर्च करनी पड़ती है.

सस्ता इंश्योरेंसः सेकेंड हैंड बाइक का इंश्योरेंस खरीदने में काफी कम कीमत का प्रीमियम भरना पड़ता है.

ढेरों सेलर मौजूद हैं और सभी की कीमत अलगः सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने के लिए बाजार में कई सेलर मौजूद हैं. साथ ही अलग-अलग सेलर की अलग-अलग कीमत हो सकती है.

Disadvantages of Old Motorbike

व्हीकल हिस्ट्रीः पुराने व्हीकल की हिस्ट्री को समझना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में यूजर्स को खराब बाइक खरीदने से काफी नुकसान भी हो सकता है.

मैनेंटेनेंसः किसी भी पुरानी बाइक को खरीदना तो आसान है, लेकिन उसका मैनेंटेनेंस भी काफी महंगा हो जाता है.

Tags:    

Similar News