बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी ने खरीदी गजब की SUV, अमेरिका के राष्ट्रपति के भी है पास
बिजनेसमैन मुकेश अम्बानी ने शानदार कैडिलैक (Cadillac) की एस्केलेड SUV (Escalade SUV) खरीदी है।;
Mukesh Ambani Escalade SUV: भारत के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अम्बानी का लग्जरी कार कलेक्शन दुनियाभर की बेहद महंगी और शानदार कारों से भरा हुआ है। अब उन्होंने इसमें एक और बेहतरीन कार को शामिल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी ने गैराज में अब कैडिलैक की एस्केलेड SUV (Cadillac's Escalade SUV) शामिल की है। बता दें की कैडिलैक (Cadillac) की एस्केलेड SUV (Escalade SUV) पूरी दुनिया में सबसे बेहतरीन SUVs में से एक है। Escalade SUV के लुक्स और अंदाज देखने वालों की आँखे चौंधियां जाती है। इसके फीचर्स भी काफी तगड़े हैं। जानकारी के मुताबिक एस्केलेड SUV में 6.2-लीटर का V8 इंजन दिया गया है जो 420BHP Power और 624 NP Peak का टॉर्क जेरनेट करता है. मतलब मोटा भाई की यह कार ''बोले तो रापचिक है''.
भारत में अपने वाहन नहीं बेचती है कैडिलैक
सबसे गजब बात तो यह है मुकेश अम्बानी जी ने जो यह कार खरीदी है वो ऑफिशियली भारत में नहीं बेचीं जाती है। मुकेश अम्बानी के इस SUV को निजी तौर पर इम्पोर्ट कराई है। वहीं बात करें इस SUV के बारे में तो इसके दवाने हॉलीवुड के बड़े बड़े सुपर स्टार्स भी हैं। यहाँ तक की अमेरिका के प्रेजिडेंट भी इसी कार से चलते हैं। भारत में कई बड़े रहीस लोगो ने इसे इम्पोर्ट करा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश अंबानी के पास मर्सिडीज-बेंज एएमजी जी63, लैंड रोवर डिस्कवरी, लैंड रोवर डिफैंडर 110, लैक्सस एलएक्स570, बेंटले बेंटायगा डब्ल्यू12, बेंटले बेंटायगा वी8, रोल्स रॉयल कलिनन, लैंड रोवर रेंज रोवर, लैंबॉर्गिनी उरुस जैसी शानदार कारो के अलावा अन्य कई कारें हैं।