MS Dhoni's New Car: महेंद्र सिंह धोनी ने खरीदी Kia 6, इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स जान लो
Mahendra Singh Dhoni bought Kia 6: किया 6 खरीदने के बाद माही ने ऋतुराज गायकवाड़ को राइड भी करवाई;
Mahendra Singh Dhoni Kia 6: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) कार्स और बाइक्स के बड़े वाले शौक़ीन हैं. माही ने अपनी कार कलेक्शन (Dhoni Car Collection) में एक इलेक्ट्रिक कार को शामिल किया है. एमएस धोनी ने Kia 6 खरीदी है. Kia 6 खरीदने के बाद धोनी ने सबसे पहले इंडियन टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को घुमाया भी है.
आखिर Kia 6 में ऐसा क्या खास है जो माही के दिल को रास आई है. यह Kia EV की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो इसी साल लॉन्च हुई है। भारत में ऐसी सिर्फ 100 गाड़ियां हैं जिनमे से एक अब महेंद्र सिंह धोनी के पास है. आइये Kia 6 के स्पेसिफिकेशन्स देखते हैं.
Kia EV6 Price Feature Specification
- Kia EV6 Battery Pack: Kia EV6 में दो ऑप्शन मिलते हैं एक 77.4 KW का बैटरी पैक और दूसरा 58 KW बैटरी पैक
- Kia EV6 Power And Torque: 312 Bhp की मैक्स पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क/ 170 Bhp और 350 Nm का टॉर्क
- Kia EV6 Charging Time: कार सिर्फ 18 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है
- Kia EV6 Range: 77.4 KW में 528 किलोमीटर और 58 KW बैटरी पैक में 400 KM की रेंज देती है
Kia EV6 Safety Features:
- NCAP के क्रैश टेस्ट में Kia EV6 को पूरे 5 स्टार मिले हैं.
- Kia EV6 Adult Safety Points: 38 में 34.48
- Kia EV6 Child Safety Points: 49 में 42.96
- किया ईवी 6 को सेफ्टी के मामले में 88% रेट किया गया है.
Kia EV6 Price In India:
भारत में इस कार की कीमत 65 लाख रुपए से शुरू होती है और एक करोड़ रुपए तक इसका टॉप मॉडल मिलता है