मॉरिस गैरेज की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet लॉन्च होने वाली है, Tata Tiago को टक्कर देगी
MG Comet Specifications: MG Comet मॉरिस गैरेज की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो सबसे सस्ती है;
MG Comet Price In India: ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी मॉरिस गैरेज यानी MG ने इंडिया में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (MG Cheapest EV) लॉन्च करने वाला है. इस कार का नाम है MG Comet जो इंडियन ऑटो मार्केट की सबसे सस्ती EV Tata Tiago को टक्कर देगी। MG Comet 19 अप्रेल को इंडिया में लॉन्च की जाएगी
MG Motors India ने MG Comet का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया है. जिसमे कार के लुक को रिवील नहीं किया गया मगर इंटीरियर्स को डिस्क्लोस कर दिया गया है. जिससे MG Comet के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स का अंदाजा लग गया है
MG Comet Specifications
इस कार में 25Kwh का बैटरी पैक मिलता है, और ऐसी उम्मीद है कि एमजी कॉमेट में 38Bhp की इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है. यह फ्रंट व्हील कार है जो सिंगल चार्ज में 150 किमी की रेंज दे सकती है. यह साइज़ में Tata Nano जैसी है और इसका लुक भी थोड़ा बहुत नैनो से मिलता है.
इंडिया में MG Comet को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. खास बात ये है कि इस कार का साइज़ सिर्फ 2.9 मीटर है. यानी 6 फ़ीट 9 इंच.
MG Comet Features
इस कार के इंटीरियर में ड्यूल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जिसमे 10.25 इंच की स्क्रीन और डेशबोर्ड में फ्लोटिंग यूनिट मिलता है. स्क्रीन के नीचे AC वेंट्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा कोमेट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड और कई हाई-एंड फीचर्स दिए जाएंगे।
टीजर में देखा जा सकता है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टू-स्पोक, स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी। इसमें दोनों साइड पर दो कंट्रोल सेट दिए जाएंगे। ये कंट्रोलर्स एपल iPod से इंस्पायर्ड हैं
MG Comet Price: अंदाजा लगाया जा रहा है कि MG Comet की कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है, लेकिन भारत की सबसे सस्ती EV Tata Tiago कॉमेट से बड़ी, ज़्यादा रेंज देने वाली और दो लाख रुपए सस्ती है.