MG Hector Facelift : न्यू जेनरेशन मॉडल इस दिन लांच होने वाला है, कॉम्पिटिटर्स की होगी हालत ख़राब, जानें फीचर्स

MG Hector Facelift : कम्पनी जल्द ही अपनी लेटेस्ट अपग्रेड्स के बाद जल्द ही MG Hector के नए मॉडल को लांच करने वाली है।

Update: 2022-11-12 08:24 GMT

MG Hector Facelift Launch Date : एमजी की हेक्टर अपनी पॉपुलर SUV एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट मॉडल को जल्द ही लांच करने वाली है। कम्पनी ने इस SUV की लांच से जुड़ी जानकारियां साझा की हैं। Facelift मॉडल में इंटीरियर और बाहरी लुक में  काफी सारे बदलाव किये गए हैं। इस SUV की कॉम्पिटिटर टाटा हैरियर के अलावा हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस आदि हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उपलब्ध जानकारियों के माध्यम से इस वाहन में किये गए परिवर्तनों के इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (MG Hector Facelift Specifications And Features) के माध्यम से जानने का प्रयास करते हैं, जो की संभावित हैं क्योंकि कम्पनी ने इंजन के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। 

MG Hector Facelift Specifications

MG Hector Facelift Engine : 1956 cc

MG Hector Facelift Power : 167.68bhp

MG Hector Facelift Torque : 350Nm

MG Hector Facelift Transmission : 6 स्पीड गियरबॉक्स मैनुअल। 

MG Hector Facelift City Mileage : 13.0 kmpl

MG Hector Facelift Fuel Tank Capacity : 60 Litre

MG Hector Facelift Launch Date : 05 जनवरी, 2023

MG Hector Facelift Features 

इंटीरियर की बात करें तो इस बार इंफोटेनमेंट स्क्रीन न्यू होगी, 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले होगा। वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को भी सपोर्ट के साथ स्क्रीन के नीचे बटन्स नहीं होंगे। Hector ADAS मिलने की सम्भावना है। पहले की तुलना से इसकी कीमत अधिक हो सकती है। 

Tags:    

Similar News