MG Air EV: एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार अगले महीने से मचाएगी हाहाकार, जानें फीचर्स और कीमत

MG Air EV: एमजी कम्पनी जल्द ही अपनी सेकंड EV कार को लांच करने वाली है।

Update: 2022-12-03 10:54 GMT

MG Air EV : एमजी कम्पनी जल्द ही अपनी सेकेण्ड EV कार को लांच करने वाली है। जो की एक कॉम्पैक्ट सिटी कार होने वाली है। इस सिटी EV कार का नाम वूलिंग एयर ईवी (Wuling Air EV) होगा इस कार को इंडोनेशिया में G20 शिखर सम्मेलन में स्पॉट  किया गया था। हम आपको MG की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार (MG Upcoming Electric Car) के बारे में लांच से पहले जानकारी देने जा रहें हैं। जो की विश्वसनीय सूत्रों के द्वारा इंटरनेट में पहले से बताई गई हैं (MG Air EV Specification And Features)। 

MG Air EV Specification And Features

  • MG Air EV Dimension : इस EV की लम्बाई 2974mm, चौड़ाई 1505 व ऊंचाई 1631 होगी व व्हीलबेस 2010mm का होगा। 
  • MG Air EV Battery : 17.3 kWh और 26.7 kWh की बैटरी पैक के साथ आएगी। 
  • MG Air EV Range : छोटी बैटरी पैक के साथ कार 200 किमी का रेंज और बड़ी बैटरी पैक के साथ का 300km का रेंज प्रदान करेगी। 
  • MG Air EV Power : रियर एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की 41 PS का पावर जेनरेट करती है। 
  • MG Air EV Price :  इस इलेक्ट्रिक कार की अनुमानित लॉन्चिंग कीमत 8 लाख रूपए से 10 लाख रूपए तक हो सकती है। 
  • MG Air EV Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार 5 जनवरी 2023 तक लांच हो सकती है।

MG Air EV Features 

वर्टिकली स्टैक्ड डुअल बैरल हेडलाइट्स, 12 इंच स्टील व्हील्स विथ स्टाइलिश कवर्स, रियर पर LEd बार मिलने वाला है। इंटीरियर काफी ज्यादा प्रीमियम होने वाला है। जिसमें सिल्वर और ब्लैक एलिमेंट्स के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। 10.25 इंच की डिजिटल स्क्रीन और इंफोटेनमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्टीयरिंग माउंटेन कंट्रोल्स, एंड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। 

सेफ्टीफीचर्स की बात करें तो डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS विथ EBD, TCS, और रियर व्यू कैमेरा विथ पार्किंग सेंसर मिलते हैं। 

Tags:    

Similar News