MG Advance Gloster लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

MG Advance Gloster Price: MG Motors की नई SUV MG Advance Gloster, MG Gloster का अपग्रेडेड वर्जन है

Update: 2022-08-31 13:02 GMT

MG Advance Gloster Specifications: MG मोटर्स ने अपनी नई अपग्रेडेड SUV MG Advance Gloster को लॉन्च कर दिया है. MG Advance Gloster, MG Gloster का एडवांस वर्जन है. जिसम्मे काफी कुछ बड़ा और नया है. New MG  Advance Gloster में नए फीचर्स भी एड किए गए हैं. 

MG Advance Gloster एक फुल साइज़्ड SUV है, गाड़ी का डिज़ाइन MG Gloster जैसा ही है लेकिन थोड़ा लुक में फर्क किया गया है. New Gloster 2022 में क्रोम फिनिश्ड बिग ग्रिल मिलता है और इसके इंटीरियर में 75 से ज़्यादा नए कनेक्टेड फीचर्स ऐड किए गए हैं. 

MG Advance Gloster Specifications 

MG Advance Gloster Engine: New Gloster 2022 में BS6 स्टैंडर को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो टू-व्हील ड्राइव और फॉर-व्हील ड्राइव की दोनों कैपेसिटी के साथ काम करता है 

MG Advance Gloster Power: गाडी का इंजन डिफरेंट ड्राइव मोड में 163bhp की पावर के साथ 375Nm का पीक टॉर्क और 218bhp की पावर के साथ 480Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

MG Advance Gloster Gearbox: इस SUV में 8 स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स है 

MG Advance Gloster Features: 

MG Advance Gloster  6 और 7 सीटों के दो मॉडल ऑप्शन में अवेलबल हैं। इसके 7 सीटर वर्जन को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। इसमें  सनरूफ, पहले से बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और ADAS के साथ अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर प्रोफाइल में रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, रियर विंडो वाइपर और क्वाड एग्जॉस्ट सिस्टम, बड़ा क्रोम फिनिश्ड ग्रिल, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स, सिल्वर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स, इंडिकेटर माउंटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

MG Advance Gloster Price In India 

MG Advance Gloster Base Model Price: इसकी बेस मॉडल की कीमत 31.99 लाख से शुरू होती है 

MG Advance Gloster Top Model Price: टॉप मॉडल की कीमत 40.77 लाख तक जाती है. 

Tags:    

Similar News