Mercedes ने लांच की 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV कार, 423km की रेंज
Mercedes-Benz EQB Launched : मर्सेडीज कम्पनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV लांच कर दी है।
Mercedes Benz Seven Seater EV SUV : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV को लांच कर दिया है (Mercedes Benz Electric Car)। इस EV कार का नाम Mercedes Benz EQB है जो की 7 सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है। आज की डेट में पुछा जाये तो मर्सिडीज-बेंज ईक्यूबी का देश में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है। लेकिन इसे Volvo XC40 रिचार्ज का प्रीमियम विकल्प माना जा सकता है। आइये जानते हैं Mercedes Benz EQB के Specifications और Features क्या होने वाले हैं।
Mercedes Benz EQB Specifications And Features
- Mercedes Benz EQB Battery Capacity : 66.5Kwh
- Mercedes Benz EQB Charging Time : 6.25hrs घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
- Mercedes Benz EQB Power : 225.29bhp की पावर जनरेट करती है।
- Mercedes Benz EQB Torque : 390Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
- Mercedes Benz EQB Seating Capacity : 7 सीटर
- Mercedes Benz EQB Range : सिंगल चार्ज में 423 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है।
- Mercedes Benz EQB Body Type : एसयूवी।
- Mercedes Benz EQB Colours : डिजिटल वाइट, इरिडियम सिल्वर, रोज गोल्ड, माउंटेन ग्रे, कॉस्मॉस ब्लैक।
- Mercedes Benz EQB Price : मर्सिडीज-बेंज EQB की कीमत 74.50 लाख रुपये से शुरू होती है.
- Mercedes Benz EQB Features : मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यूबी को स्वेप्टबैक एलईडी हेडलैम्प्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, स्पिट एलईडी टेल लाइट्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स हैं.