Mercedes-Benz EQS 580 : भारत की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार हुई लांच, एक बार चार्ज करने पर 857 Km चलेगी, जानें कीमत

Mercedes-Benz EQS 580 Specifications And Features In Hindi : भारत में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार को मर्सेडीज कम्पनी ने लांच किया है।;

Update: 2022-10-01 07:15 GMT

Mercedes-Benz EQS 580 Specifications In Hindi : भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार लांच हो चुकी है, और यह कार मशहूर कार कंपनी मर्सेडीज बेंज के द्वारा लांच की गई है। मर्सेडीज ने अपनी Mercedes-Benz EQS 580 4 Matric को लांच कर दिया है, कंपनी का ने इस कार के लिए 857 किलोमीटर रेंज का दावा किया है। इस कार का निर्माण भारत में ही किया गया है, जो की मर्सेडीज के पुणे वाले प्लांट में बनाई गई है। मर्सेडीज ने अपनी इस ईवी कार की बुकिंग पहले से शुरू कर दी थी। Mercedes-Benz EQS 580 4 Matric की बुकिंग 25 लाख रूपए में कर सकते हैं। 

 Mercedes-Benz EQS 580 4 Matric Price in India 

मर्सेडीज की EV लग्जरी कार की कीमत भारत में 1 करोड़ 55 लाख रूपए एक्स शो रूम है। ये अभी तक की मर्सेडीज की द्वारा बनाई गई सबसे अधिक एयरोडायनामिक कार है। इसकी लम्बाई 5216 mm , चौड़ाई 1926 mm , व इसका व्हीलबेस 3210 mm का है। 

Mercedes-Benz EQS 580 4 Matric Specifications 

मर्सेडीज EQS 580 में 107.8 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो की 385 kw की पावर और 885 nm का टॉर्क जनरेट करता है। जिसके कारण यह कार 0 से 100 रफ़्तार मात्र 4.1 सेकंड में पकड़ लेती है। लेकिन इस लग्जरी कार की सबसे खास बात यह है की यह मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में 300 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती है। 

Mercedes-Benz EQS 580 4 Matric Features 

EQS 580 में 56 इंच का हाइपरस्क्रीन दिया गया है जिसका साइज काफी बड़ा है। जो की ड्राइवर डिस्प्ले, सेंटर इंफोटेनमेंट स्क्रीन और पैसेंजर डिस्प्ले से कनेक्ट है। साथ ही इस गाड़ी में है एंड बरमेस्टर म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है, जो की आपके म्यूजिक के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते ही। 

Tags:    

Similar News