Maruti Suzuki YY8: मारुती तैयार कर रही इलेक्ट्रिक मिनी SUV, Tata Punch Ev से होगा मुकाबला

Maruti Suzuki YY8: देश में अब इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों के बीच अच्छा कॉम्पिटिशन होने लगा है। लेकिन सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक कार बनाने में टाटा का कोई तोड़ नहीं है

Update: 2022-01-25 08:58 GMT

Maruti Suzuki YY8: टाटा-महिंद्रा के बाद अब मारुती सुजुकी भी इलेक्ट्रिक कार बनाने के मैदान में उतर गई है, मारुती एक मिनी SUV इलेक्ट्रिक कार बनाने पर काम कर रही है जो सीधा टाटा कि नई मिनी SUV Tata Punch के इलेक्ट्रिक मॉडल Punch Ev से मुकाबला करेगी। मारुती ने फ़िलहाल अपने प्रोटोटाइप कार को Maruti Suzuki YY8 नाम दिया है। अनुमान है की यह मिनी इलेक्ट्रिक SUV सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर की रेंज देगी। 

टाटा इस मार्केट में पहले से है 

टाटा ने देश में सबसे पहले इलेक्टिक कार बनाना शुरू किया है, टाटा जो भी कार लॉन्च करता है उसके बाद उस मॉडल का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च कर देता है, Tata ने हाल ही में अपनी क्यूट सी दिखने वाली पंच को बाजार में पेश किया है वहीं अब कंपनी ने इसका  इलेक्टिक मॉडल भी रेडी कर लिया है जिसे जल्द बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के मामले में टाटा ने पहले से ही कदम जमाए हुए हैं। इससे पहले टाटा ने नेक्सॉन, टीगोर, टिआगो, अल्ट्रोज़ का EV मॉडल लॉन्च किया है। 

मारुती क्या कमाल करने वाला है 

समय को देखते हुए अब मारुती सुजुकी ने अपनी YY8 जो कि एक माइक्रो SUV है उसे बनाने में जुटी हुई है, इस 5 सीटों वाली कार की कीमत 10 लाख रुपए हो सकती है. मारुती इसे साल 2024 में 1.5 यूनिट के साथ बाजार में लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि मार्केट की डिमांड को देखते हुए सभी दिग्गज कार बनाने वाली कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कार बनाने में फोकस करने लगी हैं। इसमें GM, kia, Toyota, Tata, Mahindra, BMW, Mercedes और कई बड़ी कंपनियां शामिल है 

Tags:    

Similar News