अपनी सबसे महंगी कार Invicto को जल्द Launch करेगी Maruti Suzuki, 19 जून से Pre Booking होगी शुरू, जानें क्या होगी कीमत?
Maruti Suzuki Invicto Launch Date In India, Pre Booking Expected Price, Specs In Hindi: Auto Industry से बड़ी खबर सामने आ रही है। देश की पॉपुलर और सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई APV Maruti Suzuki Invicto को लॉन्च करने की तैयारी में है।
Maruti Suzuki Invicto Launch Date In India, Pre Booking Expected Price, Specs In Hindi: Auto Industry से बड़ी खबर सामने आ रही है। देश की पॉपुलर और सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki जल्द ही अपनी नई APV Maruti Suzuki Invicto को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबर यह है Invicto के लिए Maruti Suzuki और Toyota ने टाइअप किया है। Maruti Suzuki Invicto में Toyota Innova जैसे फीचर्स मिलेंगे। Maruti Suzuki Invicto से जुडी कुछ जानकारिया सामने आई है आइये जानते हैं:
Maruti Suzuki नई APV को भारतीय बाजार में जुलाई में लॉन्च करेगी। बता दें की Maruti Suzuki इस नई APV का नाम एंगेज बताया जा रहा था, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को Maruti Suzuki Invicto नाम से लाया जा सकता है।
Maruti Suzuki Invicto Pre Booking
Maruti Suzuki की ओर से नई Maruti Suzuki Invicto को 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। बता दें की इसके लिए बुकिंग की शुरूआत जून में ही हो जाएगी। Maruti Suzuki Invicto 19 जून से बुकिंग को शुरू की जा रही है।
Maruti Suzuki Invicto Expected Specs & Features
Maruti Suzuki Invicto में अलग इंटीरियर थीम दी जा सकती है। बताया जा रहा है की Maruti Suzuki Invicto के फीचर Toyota Innova Highcross के जैसे होंगे। Maruti Suzuki Invicto में 360 degree camera, ottoman function, 10-inch touchscreen infotainment system, dual panoramic sunroof जैसे फीचर्स भी होंगे।
Maruti Suzuki Invicto Expected Price
बता दें की Toyota Innova Highcross की एक्स शोरुम कीमत की शुरूआत 18.55 लाख रुपये से होती है तो वहीं Toyota Innova Highcross के टॉप वैरिएंट को करीब 30 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत टच करती है। तो ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है की Maruti Suzuki Invicto को भी Toyota Innova Highcross की कीमत के आस-पास ही लाया जा सकता है।